दुर्ग

विराट नगर में खेल मैदान के लिए संरक्षित भूमि को भी बेंच दिये भू-माफिया पर अवैध प्लाटिंग

कालोनी में हो गई है तनाव की स्थिति,कालोनीवासी शिकायत लेकर पहुंचे विधायक के पास

दुर्ग। बोरसी स्थित प्रदीप्ति व विराट नगर रहवासियों ने दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा को विज्ञप्ति सौंप कर कालोनी में भू-माफियाओं द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग के संबंध में अवगत कराते हुए इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की हैं। स्थानीय रहवासी जिनमें किशोर शर्मा, संतोष कुमार, विजय कुमार यादव, खिलुराम साहू, राकेश कुमार साहू, महावीर साहू के साथ अन्य लोग भी शामिल थे।

उन्होंने बताया कि पटवारी हल्का क्रमांक 23 रा.नि.मं. दुर्ग-1, ग्राम-बोरसी (वर्तमान में नगर निगम दुर्ग में समाहित) के खसरा क्र. 224/1 एवं 225/1 का टुकड़े की रजिस्ट्री राजस्व अभिलेख में किसान के नाम पर दर्ज हैं। जो लगभग 1.44 एकड़ है, जिसमें वार्ड 51 के अंतर्गत टाउन एवं कंट्री प्लानिंग के अनुसार सभी भू-खंडों का क्रय किया जा चुका है। शेष दर्शित भूमि का क्षेत्रफल सड़क मार्ग एवं ओपेन लैन हैं। जिसका सार्वजनिक उपयोग, पार्क, खैल मैदान इत्यादि के लिए नगर तथा ग्राम निवेश दुर्ग के मानचित्र में दर्शाया गया है।

उक्त भूमि को कुछ भू-माफियाओं द्वारा किसान के नाम से ऋण पुस्तिकाम में दर्ज होने के कारण अनुचित लाभ उठा कर नियमानुसार छोड़े गए ओपेन लैंड को विक्रय कर दिया गया हैं। जब कालोनीवासियों द्वारा उक्त भूमि पर पार्क के लिए घेराबंदी का प्रयास किया गया तब उस जमीन के लिए कई दावेदार आकर आपत्ति करने लगे। जिससे कालोनी में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि किसी भी वक्त कुछ भी घटना घट सकती हैं।

इसके लिए जिम्मेदार कौन होगा? अत: उन लोगों ने विज्ञप्ति के द्वारा विधायक से मांग की हैं कि सुरक्षित ओपेन लैंड को तात्कालिक भूमि स्वामी या अन्य भू-माफियाओं के विक्रय पर रोक लाने के साथ ही नियमानुसार छोड़ी गई ओपन लैंक कि भूमि को विक्रय करने प्रयासरत भूमि स्वामी एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर ओपन लैंड को पार्क के लिए कालोनीवासियों के उपयोग के लिए हस्तांतरित करने की कार्यवाही करने का आदेश जारी करें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button