महज एक साल में इन शेयरों ने किया मालामाल, 1 लाख लगाकर निवेशक हुए करोड़पति

पिछले कुछ कारोबारी दिनों को छोड़ दिया जाए तो शेयर मार्किट का प्रदर्शन शानदार रहा है। बीएसई ने पिछले एक साल में निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न दिया है। एक साल में कई ऐसे शेयर रहे हैं, जहां निवेशक एक लाख रुपए लगाकर करोड़पति बने हैं। अगर आपके अंदर भी धैर्य है और बजार में इतना निवेश कर सकते हैं तो फ़ण्डामेंटली मजबूत शेयरों की खोज करिए और भारी-भरकम रिटर्न हासिल करिए। आपको कुछ ऐसे शेयरों के बारे में बताते हैं जिन्होंने पिछले एक साल में छप्पर फाड़ रिटर्न दिया है-
इक्विप्प सोशल इम्पैक्ट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Equippp Social Impact Technologies Ltd)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 0.35 रुपए पर थे, आज शेयर 78.10 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 22214.29% का रिटर्न दिया है।
पोलो क्वीन इंडस्ट्रियल एंड फिनटेक लिमिटेड (Polo Queen Industrial and Fintech Ltd)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 1.16 रुपए पर थे, आज शेयर 88.55 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 7170% का रिटर्न दिया है।
दिग्जम लिमिटेड (Digjam Ltd)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 4.11 रुपए पर थे, आज शेयर 188.85 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 7058% का रिटर्न दिया है।
फ्लोमिक ग्लोबल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (Flomic Global Logistics Ltd)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 2.53 रुपए पर थे, आज शेयर 145.55 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 5859% का रिटर्न दिया है।
बॉम्बे वायर रोप्स लिमिटेड (BOMBAY WIRE ROPES LTD)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 2.07 रुपए पर थे, आज शेयर 73.80 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 3627% का रिटर्न दिया है।
कॉस्मो फेराइट्स लिमिटेड (COSMO FERRITES LTD)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 11 रुपए पर थे, आज शेयर 413.90 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 3438% का रिटर्न दिया है।
IKAB सिक्योरिटीज एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड (IKAB SECURITIES & INVESTMENT LTD)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 20 रुपए पर थे, आज शेयर 660 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 3055% का रिटर्न दिया है।
एनसीएल रिसर्च और फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (NCL RESEARCH & FINANCIAL SERVICES LTD)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 0.07 रुपए पर थे, आज शेयर 2.43 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 2758% का रिटर्न दिया है।
ब्राइटकॉम ग्रुप लिमिटेड (Brightcom Group Ltd)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 5.68 रुपए पर थे, आज शेयर 170.75 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 2892.96% का रिटर्न दिया है।
राधे डेवेलपर्स (इंडिया) लि. (RADHE DEVELOPERS (INDIA) LTD)
एक साल पहले कंपनी के शेयर 8.90 रुपए पर थे, आज शेयर 244.35 रुपए पर पहुंच गए हैं। इस हिसाब से शेयरों ने निवेशकों को 2701.68% का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर- यह सूचना जानकारी के लिए है, निवेश की सलाह नहीं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com