Techटेक्नोलॉजी

Apple के पॉपुलर iPhone पर पहली बार ऐसा ऑफर! जानें कितनी सस्ती कीमत में ला सकते हैं घर

फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऐपल के पॉपुलर आईफोन 12 मिनी पर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, ताकि ग्राहकों को आईफोन अच्छी कीमत पर मिल सके. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 मिनी की कीमत में कटौती का

अगर आप 35,000 रुपये से कम कीमत में नया ऐपल आईफोन (Apple iPhone) खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप ये डील बिलकुल भी न मिस करें. दरअसल फ्लिपकार्ट (Flipkart) ऐपल के पॉपुलर आईफोन 12 मिनी (iPhone 12 Mini) पर डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, ताकि ग्राहकों को आईफोन अच्छी कीमत पर मिल सके. फ्लिपकार्ट पर आईफोन 12 मिनी की कीमत में कटौती का ऐलान हुआ है. कीमत में कटौती और एक्सचेंज ऑफर के तहत ऐपल आईफोन 12 मिनी के 64जीबी वेरिएंट को फ्लिपकार्ट से 35,000 रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है.

ऐपल आईफोन 12 मिनी (64जीबी) को 16% के डिस्काउंट के बाद इसे 59,900 रुपये के बजाए 49,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसका मतलब ये हुआ कि फोन को 9,901 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराय जा रहा है. लेकिन अभी ऑफर खत्म नहीं हुआ है.

इस कीमत को कम करने के लिए आप आगे ऑफर और कूपन का इस्तेमाल कर सकते हैं. खरीदारी के लिए फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% का कैशबैक मिल रहा है. इसके अलावा आप अपने पुराने आईफोन को बदल कर भी एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,850 रुपये तक की छूट पा सकते हैं.

हालांकि एक्सचेंद ऑफर आपको मिलेगा या नहीं इसके लिए आपको पिन कोड डाल कर चेक करना होगा. साथ ही ये भी देखना होगा कि आपके पास एक्सचेंज करने के लिए कौन सा फोन है.

इसके अलावा इसके 128जीबी वेरिएंट की बात करें तो ये सोल्ड आउट हो चुका है, और 256जीबी वेरिएंट को 13% के डिस्काउंट के बाद 64,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,850 रुपये की छूट मिल रही है.

खास हैं iPhone 12 Mini का कैमरा

कैमरे के तौर पर इस आईफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है. दूसरा 12 मेगापिक्सल का वाइड सेंसर है. आईफोन के कैमरे में नाइट मोड, डीप फ्यूजन, स्मार्ट HDR 3, 4K नाइट मोड, 4K Dollby Vision HDR रिकॉर्डिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button