दुर्ग

शट डाउन लिये जाने के कारण 20 जनवरी को शाम व 21 जनवरी को दोनों समय 05 वार्डो में पानी की सप्लाई नही हो सकेगी

-22 जनवरी से पानी की सप्लाई चालू की जा सकेगी:

दुर्ग / शासकीय लोक कर्म विभाग के द्वारा मालवीय नगर के पुरानी पुलिया को तोड़ने का कार्य शीघ्र चालू करने वाले है अतः
गुरुवार दिनाँक 20 जनवरी को में इंटर कनेक्शन कर पुरानी लाइन को बंद करा कर शिफ्टिंग किये गए पाइप लाइन से सप्लाई किया जावेगा
इस हेतु वार्ड दीपक नगर वार्ड 23,आमदी गुरुद्वारा नगर वार्ड 24,वार्ड 47 रायपुर नाका,वार्ड 48 पुलिस लाइन एवं वार्ड 29 के कुछ जगहों में दिनाँक 20 जनवरी के सुबह तक पानी की सप्लाई जारी रहेगी और दिनाँक 20.01.2022 को शाम व अगले दिन दिनाँक 21.01.2022 को सुबह व शाम दोनों टाइम शट डाउन लिए जाने के कारण पानी की सप्लाई नही हो सकेगी
दिनाँक 22.01.2022 से सप्लाई चालू की जा सकेगी।जल प्रदाय प्रभावित 5 क्षेत्रों में वार्ड के नागगरिको को होने वाली असुविधा के लिए महापौर धीरज बाकलीवाल,आयुक्त हरेश मंडावी एवं जलकार्य विभाग प्रभारी संजय कोहले ने खेद प्रकट करते हुए अपील की है गुरुवार दिनांक 20 शाम को और अगले दिन शुक्रवार 21 को सुबह एवं शाम के लिए आवश्यक मात्रा में पानी स्टोर कर लेवे, आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जावेगी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button