6 फीट का बॉयफ्रेंड तीन साल से कर रहा डेट,3 फीट की ये लड़की मरने से पहले होना चाहती है फेमस

दुनिया में लोगों को कई तरह की बीमारियां होती हैं. इनमें से कुछ तो बेहद दुर्लभ बीमारी कैटेगरी में आती हैं, जिसके इलाज को लेकर वैज्ञानिक अभी भी माथापच्ची कर रहे हैं. जिन लोगों को ये बीमारी होती है, उसका दर्द भी केवल वही लोग समझ सकते हैं. 28 साल की कोरी मैकगायर (Cori McGuire) ऐसी ही एक रेयर मेडिकल कंडीशन (Scoliosis) से जूझ रही हैं. कोरी मरने से पहले दुनिया में मशहूर होना चाहती हैं. इसके लिए कोरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक का सहारा लिया है. उनकी लाइफ का अब एक ही मकसद है कि मरने से पहले लोग उनके नाम को जानें.
28 साल की कोरी मैकगायर की मशहूर होने की इच्छा को पूरा करने के लिए अब उनके 20 साल के बॉयफ्रेंड भी जुट गए हैं. वेबसाइट मिरर में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोरी की लंबाई सिर्फ 3 फीट है, लेकिन उनके छह फीट लंबे बॉयफ्रेंड जैमी टेलर को इसका कोई फर्क नहीं पड़ता. जैमी और कोरी की मुलाकात तीन साल पहले एक डेटिंग साइट पर हुई थी. जिसके बाद से दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं.
जैमी अपनी गर्लफ्रेंड कोरी से 8 साल छोटे हैं, लेकिन वे फिर भी उनसे बेपनाह प्यार करते हैं. वे कोरी की हर जरूरतों का खयाल रखते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, कोरी दवाएं देने से लेकर कई सारी जिम्मेदारी जैमी ने उठा रखी है. बता दें कि इन दोनों अपने प्यार को परवान चढ़ाने के लिए एक-दूसरे से सगाई भी कर ली है. हालांकि, ये दोनों ही नहीं जानते कि कोरी की लाइफ में और कितने दिन बाकी हैं.
स्कॉटलैंड के पीबल्स की रहने वाली कोरी मैकगायर जिस रेयर मेडिकल कंडीशन से जूझ रही हैं, उसमें मरीज की रीढ़ की हड्डी सीधी होने की बजाए घूमी हुई होती है. इस बेहद दुर्लभ बीमारी के चलते कोरी हर दिन नई परेशानियों से दो-चार हो सकती हैं. इसके अलावा कोरी को एकोन्ड्रॉप्लेसिया नाम का भी एक डिसऑर्डर है. जिसके चलते उनके हाथ-पैर का विकास रुक गया है. इस कारण वह चल-फिर भी नहीं सकतीं. वहीं, डॉक्टर भी उनका ऑपरेशन करने से इसलिए बच रहे हैं कि एनेस्थीसिया देने से कोरी की जान को खतरा हो सकता है.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com