मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाकर दी गई ग्रामीणों को मनरेगा की जानकारी

दुर्ग / मनरेगा अंतर्गत ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाकर जाब कार्डधारियों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। मनरेगा श्रमिकों के लिए जारी गाइडलाईन के अनुसार मनरेगा श्रमिकों की मांग को पंजीकृत किया गया, उन्हे मनरेगा कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की प्रभावी रूप से जानकारी दी गई और शिकायतें पंजीकृत की गईं। इसके साथ ही ऐसे जाब कार्डधारी परिवार जिन्होंने 75 दिवस रोजगार प्राप्त कर लिया है, उनको चिन्हांकित किया गया। चिन्हांकित सूची के आधार पर 25 दिवस के रोजगार की मांग का आवेदन प्राप्त किया गया।
वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए यह आयोजन पिछले वित्तीय वर्ष से स्थगित था अभी कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अधीन ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। मनरेगा के अंतर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर कोविेड अनुकुल व्यवहारों का पालन करते हुए रोजगार दिवस का आयोजन पुनः प्रारंभ किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा राज्य कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार प्रत्येक माह में ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाना है। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन करने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को निर्देश दिये गये। ग्राम पंचायतों में वर्ष 2021-22 में 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले जाब कार्ड धारियों का पहचान कर उनकी सूची बनाई जा रही है।
साथ ही मनरेगा अंतर्गत भारत सरकार द्वारा नेशनल मोबाईल मॉनिटरिंग सिस्टम के अंतर्गत विशेष निर्देश भी जारी किये गए हैं। ऐसे सामुदायिक कार्य जहाँ पर 20 या इससे अधिक श्रमिक नियोजित हों, वहाँ मस्टर रोल पर सिस्टम के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज की जा रही है। इसके लिए मेट पैनल एवं रोजगार सहायकों को चयनित कर प्रशिक्षित किया गया है,
जनपद पंचायत दुर्ग/धमधा/पाटन में रोजगार दिवस के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि मनरेगा जाब कार्डधारी परिवारों, ग्रामीणों राशन दुकान, मनरेगा कार्यस्थल एवं ग्राम पंचायत भवन पर आए हितग्राहियों से चर्चा की इस दौरान मनरेगा के तहत चल रहे कार्याे में ग्रामीणों की सहभागिता अधिक से अधिक बढ़ाने कहा। रोजगार दिवस में रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक, सचिव आदि उपस्थित रहे।