रायपुर। चाकू की वार से गंभीर रुप से घायल होकर अस्पताल में भर्ती युवक की मंगलवार की रात मौत हो गई। पुलिस मामले में आरोपित को सीसीटीवी फुटेज के अनुसार आरोपित को पकड़ने के लिए जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार रात आठ बजे डगनिया चौकी क्षेत्र में मृतक गुलशन अपने साथी के साथ घूमने गया था। इसी दौरान एक महिला को बैठाकर दूसरा युवक रास्ते से जा रहा था। महिला पर छींटाकशी को लेकर दोनों में विवाद हो गया। जिससे के बाद महिला को बाइक से उतारने के बाद अज्ञात युवक ने गुलशन से विवाद किया और उसके बाद उसके पेट में चाकू से कई जगह वार कर दिया। इस दौरान महिला ने बचाने के प्रयास किया। चाकू मारने के बाद आरोपित महिला को बाइक पर बैठाकर फरार हो गया।
गंभीर रुप से घायल गुलशन को उसका साथी आंबेडकर अस्पताल पहुंचा। साथी ने गुलशन के परिवार के लोगों को भी इसकी जानकारी दी। रविवार की रात भर्ती युवक की मंगलवार की रात मौत हो गई। मृतक के परिवार के लोगों ने इसकी प्राथमिकी डीडीनगर थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद इसकी सूचना डीडी नगर थाना पुलिस को दी गई सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। वहीं पुलिस क्षेत्र के पुराने चाकूबाजी के आरोप में जेल से छूटे युवकों से पूछताछ कर रही है लेकिन अभी तक आरोपित का पता नहीं चल सका है। डीडीनगर थाने के प्रभारी योगिता खापर्डे ने बताया कि आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल पर लोगों से पूछताछ के बाद पकड़ लिया जाएगा।
:संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे :http://jantakikalam.com