
- भिलाई – दुर्ग जिले से 13 साल से निरंतर प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र ” जनता की कलम ” द्वारा नए अंदाज, नए स्वरूप में ” जनता की कलम” के नाम से अपना न्यूज़ वेब पोर्टल का शुभारंभ बुधवार रामनवमी के शुभ अवसर पर किया गया ।
वेब पोर्टल का शुभारंभ जनता की कलम समाचार पत्र के संस्थापक स्वर्गीय श्री केके शुक्ला की धर्मपत्नी श्रीमती सावित्री देवी शुक्ला और वर्तमान प्रकाशक, प्रबंधक तथा संपादक श्लेष शुक्ला की माता के कर कमलों द्वारा www.jantakikalam.com को क्लिक करके किया गया । इस अवसर पर शिवराज शुक्ला सहित परिवार के सदस्य मौजूद थे।
न्यूज़ वेब पोर्टल ” जनता की कलम ” शुभारंभ के अवसर पर सांसद विजय बघेल बधाई देते हुए कहा कि रामनवमी के शुभ अवसर पर हमारे जागरूक पत्रकार साथियों द्वारा “जनता की कलम “पोर्टल न्यूज़ का शुभारंभ करने जा रहे हैं मुझे पूर्ण विश्वास है पूरी सजगता और इमानदारी से समाचारों का संपादन आप लोगों के द्वारा किया जाएगा, मेरी शुभकामनाएं सदा आप लोगों के साथ हैं।