
सेल– भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग अंतर्गत भिलाई विद्यालय, सेक्टर–2 में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार थे व विशिष्ट अतिथि के तौर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएँ एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, प्रधान अध्यापक तथा पालक–शिक्षक समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य की रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया, जिसे डी.के. साहू, पवन कुमार अग्रवाल, श्रवण कुमार साहू, गोवर्धन साहू एवं राजेश साहू के मार्गदर्शन में तैयार किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ शालानायक रूद्र सिंह, शालानायिका सोनम देवांगन एवं रिया द्वारा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ।
लोक गायिका श्रीमती रजनी रजक तथा संगीत शिक्षक शैलेन्द्र भोई एवं आर.पी. जेना के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुती दी गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विजय सिंह पवार ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय देते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों, उपलब्धियों तथा आगामी कार्य योजनाओं का क्रमबद्ध शालेय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
मुख्य अतिथि पवन कुमार ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों की सर्वांगीण सहभागिता एवं उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि असफलताओं से घबराए बिना निरंतर प्रयास करते रहना ही सफलता की कुंजी है। उन्होंने विद्यार्थियों से टीम भावना विकसित करने का आह्वान किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधन को बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।
विशिष्ट अतिथि श्रीमती शिखा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे विचार ही हमारे भविष्य का निर्माण करते हैं, अतः सदैव सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए। समारोह के दौरान विभिन्न कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
विशेष योगदान हेतु ईको क्लब के अंतर्गत संजना साव, दिव्या उपाध्याय एवं भूमिका मांडवी; एनसीसी में रितिका साहनी एवं जी. साईं कृष्णा; तथा स्काउट–गाइड में रूपेश नाग एवं योगिता साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हाउस प्रीफेक्ट्स, अंतरशालेय प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों तथा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता खिलाड़ियों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए।
वहीँ सोनम देवांगन को ‘स्टार ऑफ द स्कूल’ तथा ‘पीस हाउस’ को सर्वश्रेष्ठ हाउस घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त, विद्यालय के चार शिक्षकों—श्रीमती सजिथा राजेश, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्रीमती विशाखा पांडे एवं श्रीमती पी. मनीषा को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘उड़ान–2025’ के अंतर्गत ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ थीम पर विद्यार्थियों द्वारा कश्मीरी, भांगड़ा, राजस्थानी, सेमी-क्लासिकल, पंथी एवं साउथ इंडियन नृत्य प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों का निर्देशन श्रीमती सविता धपवाल, श्रीमती सुनीता अनिल, श्रीमती सजिथा राजेश, यास्मिन, अर्पिता, भावना, पद्मावती, पूर्णिमा, नेहा सिंह एवं फतेहीन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती संगीता मिश्रा एवं श्रीमती वंदना सोनवाने ने किया व धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती सरिता शाक्य द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षकों एस.के. खोब्रागड़े, परवेज अहमद एवं एम.एम. राव का विशेष योगदान रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




