chhattisgarhअपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्यवाही, 1 आरोपी को घेराबंदी कर किया गिरफ्तार, 32 पौवा देशी और…

दुर्ग / दुर्ग पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत मुखबीर सूचना मिली कि गंजपारा पुलगांव पुल के नीचे शिव मंदिर दुर्ग के पास कोई व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने पास रखकर बेच रहा है। सूचना पर मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन उर्फ यमन गोंड़ निवासी एचपी गैस एजेन्सी के सामने गंजपारा दुर्ग,

थाना व जिला दुर्ग बताया जिसके कब्जे से 32 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा प्रत्येक पौवा में 180 एमएल कुल मात्रा 05.760 बल्क लीटर कीमती 3200/- रू. व बिक्री रकम 150/- रू. कुल जुमला 3350/- रू. को मुताबिक जप्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 394/2025, धारा 34(2) आबकारी अधिनियम कायम कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में प्र.आर. मनोज निर्मलकर, शाहिद खान, आरक्षक कमलकांत अंगूरे, सुरेश जायसवाल की सराहनीय भूमिका रही। जप्ती:- 32 पौवा देशी शोले मसाला मदिरा प्रत्येक पौवा में 180 एमएल कुल मात्रा 05.760 बल्क लीटर कीमती 3200/- रू. व बिक्री रकम 150/- रूपए कुल जुमला 3350/- रुपए

आरोपीः– अमन उर्फ यमन गोंड़ उम्र 27 वर्ष निवासी एचपी गैस एजेन्सी के सामने गंजपारा दुर्ग, थाना व जिला दुर्ग

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button