छत्तीसगढ़दुर्ग

स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास…

दुर्ग / जिला मुख्यालय में गरिमामय स्वतंत्रता दिवस आयोजन के लिए आज कलेक्टर अभिजीत सिंह और एसएसपी श्री विजय अग्रवाल की मौजूदगी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। सहायक कलेक्टर अभिजीत बबन पठारे ने पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई।

मंच पर मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण का अभ्यास के साथ ही कलेक्टर और एसएसपी के साथ परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खुले आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया।

इस अवसर पर एडीएम वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत के सीइओ बीके दुबे, एडीशनल एसपी सुखनंदन राठौर, एसडीएम हरवंश सिंह मिरी, एसडीएम दुर्ग शहर उत्तम ध्रुव, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द मिश्रा, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता आशीष भट्टाचार्य, तहसीलदार दुर्ग प्रफुल्ल गुप्ता, जिला पर्यावरण अधिकारी सुश्री अनीता सावंत सहित पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी तथा नगर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button