
अगर आप राजस्थान में नौकरी की खोज कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। राजस्थान में असिस्टेंट एग्रीकल्चर इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इन पदों के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि इन पदों के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2025(रात 12 बजे तक) है, इच्छुक कैंडिडेट्स इस तिथि तक या इससे पहले ही अप्लाई कर दें।
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी।
एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- शैक्षिक योग्यता: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में डिग्री होनी चाहिए।
- आयु सीमा: इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम एज 20 वर्ष होनी चाहिए। वहीं, उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए।
- संबंधित विषयों में अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
कैसे करें आवेदन
नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भर सकते हैं।
- सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद उम्मीदवारों को होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब उम्मीदवार पहले खुद को पंजीकृत करें।
- पंजीकरण पूरा करने के बाद उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
- आवेदन पत्र भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट करें।
- फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड करें।
- आखिरी में उम्मीदवार एक प्रिंटआउट ले लें।
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग व क्रीमीलेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, नॉन क्रीमा लेयर कैटेगरी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




