कैरियररोजगार

IBPS PO और SO भर्ती 2025: आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 28 जुलाई तक भरें फॉर्म….

नई दिल्ली। बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब उम्मीदवार 28 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन की डेडलाइन 21 जुलाई 2025 थी।

6200 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें वैकेंसी डिटेल्स

  • PO वैकेंसी: 5208 पद

  • SO वैकेंसी: 1007 पद

  • कुल पद: 6215

उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। भरे हुए फॉर्म का प्रिंट निकालने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा कब होगी?

IBPS के शेड्यूल के अनुसार:

  • PO प्रीलिम्स परीक्षा: 17, 23 और 24 अगस्त 2025

  • मुख्य परीक्षा (Mains): नवंबर 2025 में संभावित

हालांकि, आवश्यक होने पर परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन भी किया जा सकता है।

IBPS PO परीक्षा पैटर्न में बदलाव, जानें नया फॉर्मेट

इस साल IBPS ने परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव किए हैं:

🔹 प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: अब 30 अंक (पहले 35)

  • रीजनिंग एबिलिटी: अब 40 अंक (पहले 35)

  • कुल समय: 50 मिनट

🔹 मुख्य परीक्षा (Mains)

  • जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस: 35 प्रश्न, 50 अंक, समय 25 मिनट

  • डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन: अब 50 अंक (पहले 60)

  • कुल प्रश्न: 145 (पहले 155)

  • कुल समय: 160 मिनट (पहले 180 मिनट)

बैंकिंग नौकरी का सुनहरा मौका

IBPS PO और SO भर्ती देशभर के लाखों युवाओं के लिए सरकारी बैंकिंग करियर का सुनहरा अवसर है। आवेदन की तिथि बढ़ने से अब इच्छुक उम्मीदवारों को तैयारी और आवेदन के लिए अधिक समय मिल गया है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button