
दुर्ग – प्रार्थी दिनेश कुमार गोड निवासी शारदा पारा कैम्प 02 छावनी द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19.07.2025 की शाम करीबन 06ः30 बजे पैदल टहल रहा था की आम्रपाली कालोनी गेट के सामने रोड पर पहुंचा था उसी समय एक मोटर सायकिल में अज्ञात लड़के अचानक पीछे से आये और मोबाईल कीमती 15000 रूपये को झपट कर भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया। हुलिया एवं मुखबीर सूचना के आधार पर रितेश अहिरवार उर्फ कोमा, अविनाश पोर्ते, नमन उइके एवं विधि से संघर्षरत बालक को घेराबंदी कर पकड़ा गया।
आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए झपटमारी की मशरूका को बरामद कराये। आरोपियों को आज दिनांक 21.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। अपचारी बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि राजेन्द्र देशमुख, आरक्षक चेतमान गुरूंग, रत्नेश शुक्ला, रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, चंदन सिंह, अतुल यादव का विशेष योगदान रहा।
जप्ती:- 04 नग विभिन्न कंपनी का मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल केटीएम कीमती 1,45,000 रूपये
गिरफ्तार आरोपी:-
01. रितेश अहिरवार उर्फ कोमा पिता मंशाराम अहिरवार उम्र 24 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज थाना भिलाई-3,
02.अविनाश पोर्ते पिता सेवफल पोर्ते उम्र 20 साल निवासी आदिवासी नगर छावनी बस्ती, 03. नमन उइके पिता किशोर उइके उम्र 20 साल निवासी आदिवासी नगर छावनी बस्ती थाना जामुल जिला दुर्ग छ.ग.,
04. विधि से संघर्षरत बालक
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे




