Breaking-newschhattisgarhCrimeछत्तीसगढ़बड़ी ख़बरभिलाई

नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम…

आईजी दुर्ग भिलाई – पुलिस विभाग के दुर्ग रेंज मेें आईजी ओ पी पाल ने आज पदभार ग्रहण किया और पदग्रहण के चंद घंटों मेें ही छावनी सी एस पी को निर्देशित कर सुपेला पुलिस के सहयोग से दो कबाडियों पर छापामार कार्रवाही की।

नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...

इस छापामार कार्यवाही में बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ को ठिकाने लगाने से पहले ही उन्ही के स्थान पर दबिश देकर दो गाड़ी एक 407 मेटाडोर क्रमांक सीजी 07 सी 7133 और पिकअप सीजी 07 सी 2510 को अपने कब्जे में लिया। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है जहा  लम्बे समय से कबाड़ का अवैध कारोबार चल रहा है, जहा चोरी के लोहे की खरीदी-बिक्री धड़ल्ले की जा रही है।

नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...

जहां एक तरफ दुर्ग रेंज आईजी ओ.पी.पाल ने पदग्रहण किया, वही  दूसरी तरफ कबाड़ के अवैध कारोबार की सूचना पर उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए संचालित कबाडियों पर छापामार कार्यवाही करते हुए दो गाड़ी जप्त की है। यह बता दें कि दोनों कबाड़ी सुपेला में बांस बल्ली लाइन पर अवस्थित है और यह कार्रवाही उन्हीं के स्थान पर हुई। आगे की कार्यवाही सुपेला पुलिस कर रही है, प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार गाड़ी में लाखों रूपये का लोहा भरा हुआ था।

नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...नये आईजी दुर्ग रेंज मेें आते ही आए एक्शन मेें, दिया बड़ी कार्यवाही को अंजाम...

इसके साथ ही कबाडियों के गोडाउन में भी बड़ी मात्रा में अवैध कबाड़ भरा हुआ था। सुपेला थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि बांसबल्ली लाइन के सितारे कबाड़ी और जेठू कबाड़ी के ठिकानों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया है और गोडाउन में भी जा कर उसकी जांच की जाएगी। अभी जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button