छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

आयुक्त ने निर्माणाधीन उद्यान, नाला सफाई एवं सिवरेज लाईन कार्य का किया निरीक्षण…

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के जोन क्रं. 01 नेहरू नगर वार्ड क्रं. 02 जुनवानी दीनदयाल कालोनी, स्मृति नगर एवं त्रिवेणी नगर में उद्यान विकास का कार्य चल रहा है, जिसका निरीक्षण करने आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय वार्ड पार्षद मुकेश अग्रवाल के साथ पहुंचे।

निर्माणाधीन उद्यान का जायजा लेते हुए सहायक अभियंता पुरूषोत्तम सिन्हा को निर्देशित किये, कि बरसात का मौसम आ गया है, उद्यान का निर्माण कार्य अतिशीध्र पूर्ण कराने के साथ कार्य की गुणवत्ता बनाये रखते हुए वृक्षारोपण का कार्य कराने आदेशित किया गया है।

जुनवानी रोड स्थित जाम नाले के उपर से स्लैब हटवाकर सफाई कराने जोन आयुक्त अजय राजपूत एवं सहायक राजस्व अधिकारी अजय शुक्ला को निर्देशित किये, जिससे बरसात के पानी का निकासी आसानी से हो सके और कहीं भी जल भराव की स्थिति न बनी रहे।

साथ ही दीनदयाल तालाब का अवलोकन करते हुए, फूड जोन का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कराने सहायक अभियंता को निर्देशित किये। वार्ड क्रं. 04 शिवाजी चौंक से एस.एल.आर.एम सेंटर तक सिवरेज लाईन बिछाने का कार्य प्रगति पर है। कार्य का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारी एवं निर्माणाधीन एजेंसी को निर्देशित किए कि सिवरेज लाइन का कार्य यथाशीध्र पूर्ण कर लिया जावे, जिससे स्थानीय नागरिको को किसी प्रकार की समस्या न हो।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button