छत्तीसगढ़दुर्ग

ब्लॉक स्तरीय रजत पदक प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम थनौद स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दुर्ग ब्लॉक देवांगन समाज के तत्वावधान में आयोजित ब्लॉक स्तरीय रजत पदक प्रतिभा सम्मान समारोह एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर मां परमेश्वरी की विधिवत् पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इस अवसर पर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं समाज में उल्लेखनीय कार्य कर रहे व्यक्तित्वों का प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने समाज के युवाओं को प्रेरणादायी संबोधन देते हुए कहा, “यदि समाज का युवा शिक्षित, जागरूक और संगठित हो, तो समाज के उत्थान के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी उनकी भूमिका निर्णायक होगी। देवांगन समाज अपने मजबूत पारिवारिक और सामाजिक मूल्यों के लिए जाना जाता है, जिसने सदैव शिक्षा, सेवा, स्वावलंबन और राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी है।

देवांगन समाज सदैव रचनात्मक कार्य के लिए जाने जाते है,आज सभी समाज के छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है आगे श्री चंद्राकर ने छात्र छात्राओं को कहा कोई भी लक्ष्य, चाहे वह कितना भी कठिन क्यों न हो, मनुष्य के साहस और दृढ़ संकल्प के सामने टिक नहीं सकता। हार केवल उन्हें मिलती है जो प्रयास ही नहीं करते।आपको जिस काम में आपको अच्छा लगता है जो करना चाहते हो उसको पुरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक करो तो निश्चित रूप से सफलता आपके कदम चूमेगी आप सभी को इस सफ़ल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

इस गरिमामय कार्यक्रम में दुर्ग जिला देवांगन समाज अध्यक्ष पुराणिकराम देवांगन , भिलाई इस्पात संयंत्र की सहायक महाप्रबंधक प्रीति देवांगन, प्रदेश देवांगन कल्याण समाज के उपाध्यक्ष पोषणलाल देवांगन, जनपद पंचायत अध्यक्ष कुलेश्वरी देवांगन , जिला पंचायत सदस्य सुश्री प्रिया साहू , जनपद सदस्य संगीता साहू , सरपंच मेनका देशमुख दिनेश देशमुख , समाजसेवी मोहनलाल हरमुख , विद्यालय के प्राचार्य अनिल गजपाल धनराज देवांगन ढीलूराम देवांगन योगेन्द्र देशमुख रूपसिंह देवांगन सहित देवांगन समाज के अनेक गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button