छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग पुलिस ने चलाया वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान

दुर्ग- जिला दुर्ग में लंबित स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटियो पर तामिली हेतु दिनांक 29-30 जून की दरम्यानी रात्रि विशेष अभियान के तहत् जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की पता साजी हेतु विशेष टीम गठित कर वारंटियों के सकुनत तथा संभावित जगहो पर दबिश दिया गया।

अभियान के तहत् कुल 167 वारंट को दुर्ग पुलिस द्वारा तमिल किया गया। इस विशेष अभियान के तहत् वारंटियो का नाम सूचीबद्ध कर, फिंगर प्रिंट लेकर डाटा बेस तैयार किया गया है। अभियान में जिलो के सभी थानो के साथ-साथ एसीसीयू की टीम के द्वारा वारंटियो की पतासाजी एवं धरपकड की गई है।

उक्त कार्यवाही में वर्षों से फरार थाना वैशाली नगर के पुराने वारंटी को भी पकड़कर वारंट तामील किया गया । इस प्रकार जिले में कुल 167 वारंट में से 112 स्थाई वारंट और 55 गिरफ्तारी वारंट की तामीली कराई गई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button