careerJobsजॉबभिलाई

नालको में कई पदों पर निकली भर्ती, पदनाम, संख्या आदि के लिए पूरा पढ़ें…

भर्ती नालको – नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड नालको मेें अलग-अलग पदों पर भर्तियां निकली हैं. आवेदन की प्रकिया फ्री है अर्थात किसी प्रकार का शुल्क नहीं लगाया गया है. नीचे दिए गए पदों के अनुसार योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं . ध्यान रखने वाली बात यह है कि आवेदन अंतिम तारीख से पूर्व करना है.

योग्य उम्मीदवार 8 नवंबर 2021 से  आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 7 दिसंबर 2021 तय की गई है. अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नालको के आधिकारिक वेबसाइट www.nalcoindia.com पर जाना होगा.

नालको में कई पदों पर निकली भर्ती, पदनाम, संख्या आदि के लिए पूरा पढ़ें...

रिक्त पदों की जानकारी

डिप्टी मैनेजर (DY. manager)- 10 पद
जनरल मैनेजर( General Manager)- 03 पद
ग्रुप जनरल मैनेजर- 02 पद
डिप्टी मैनेजर (पीआर & सीसी) 8- 03 पद
मैनेजर (सिस्टम) (manager System)-03 पद
जनरल मैनेजर (सिविल) General Manager-07 पद
डिप्टी मैनेजर (लॉ) deputy manager-02 पद
सीनियर मैनेजर (लॉ) senior manager-02 पद
डिप्टी मैनेजर (फिनांस ) Deputy Manager (Finance)- 08 पद
मैनेजर (फिनांस) Manager (Finance)- 02 पद
असिस्टेंट जनरल मैनेजर assistant general manager-04 पद
डिप्टी जनरल मैनेजर (फिनांस) Deputy General Manager (Finance)–01 पद
जनरल मैनेजर (फिनांस) General Manager (Finance)-05 पद
डिप्टी मैनेजर( माइनिंग)- Deputy Manager (Mining)07
असिस्टेंट जनरल मैनेजर( माइनिं)ग-03 पद
जनरल मैनेजर (माइनिंग) General Manager (Mining)-02 पद
ग्रुप जनरल मैनेजर (माइनिंग) Group General Manager (Mining)-01 पद
डिप्टी मैनेजर (लैब) Deputy Manager (Lab)-12 पद
डिप्टी मैनेजर (जुलॉजी) Deputy Manager (Zoology)-01 पद
सीनियर मैनेजर (मार्केटिंग) Senior Manager (Marketing)-01 पद
डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) Deputy Manager (Marketing)-02 पद
सीनियर मैनेजर (मटेरियल) Senior Manager (Materials)-04 पद
डिप्टी मैनेजर9( मटेरियल्स)Deputy Manager 9 (Materials)- 03 पद
डिप्टी मैनेजर (हॉर्टीकल्चर) Deputy Manager (Horticulture) – 03 पद

शैक्षणिक योग्यता

अलग अलग पदों के लिए अलग-अलग आवेदन मांगी गई है. उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले दिए गए नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें. वहीं उम्र सीमा की बात करें तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आयु सीमा तय की गई है. साथ ही आरक्षित वर्ग के लोगों के लिए आयु सीमा में छूट भी दी गई है.

चयन कार्य 

उम्मीदवारों का चयन आवेदन फॉर्म में दिए गए जानाकारी के आधार पर किया जाएगा. फॉर्म में किसी भी तरह की गलती होने पर आवेदन को रिजेक्ट करने के साथ-साथ दस्तावेजों के प्रमाणीकरण में किसी भी तरह की कोई त्रुटी पाये जाने पर उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए नहीं बुलाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button