Site icon जनता की कलम

अहमदाबाद विमान हादसा में मृत लोगो को दी गई श्रद्वांजलि…

अहमदाबाद विमान हादसा में मृत लोगो को दी गई श्रद्वांजलि...

भिलाईनगर। गुजरात के अहमदाबाद में गुरूवार को बड़ा विमान हादसा हुआ है। एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघाणी नगर इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। विमान अहमदाबाद से लंदन के लिए रवाना हुआ था, जिसमें 242 यात्रीगण सवार थे। एयर इंडिया का विमान जब एक हास्टल के डाइनिंग एरिया से टकराया, तब वहां मौजूद कई मेडिकल छात्रों की मृत्यु हो गई।

  • R.O. No. - 13538/41

विमान हादसे में 265 मृत लोगों की स्मृति में निगम परिवार की ओर से उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने एवं मृतात्माओं को श्रद्वांजलि अर्पित की गई। श्रद्वांजलि के दौरान आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, एम.आई.सी. सदस्य सीजू एन्थोनी, चंद्रशेखर गंवई, लालचंद वर्मा सहित निगम के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

R.O. No. - 13538/41

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Exit mobile version