chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़दुर्ग

नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एक ही दिन में 7 आरोपी गिरफ्तार, 239 पौवा शराब और 20 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त…

दुर्ग / दुर्ग जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है।

अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दबिश देकर कुल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने इस कार्रवाई में:

  • 239 पौवा देशी शराब (क़ीमत ₹22,000 से अधिक)

  • 20 लीटर कच्ची महुआ शराब
    बरामद की है।

मोहन नगर थाना क्षेत्र से दो गिरफ्तार, 173 पौवा और नगद जब्ती

  • सब्जी मंडी क्षेत्र से हरिदर्शन (36 वर्ष) के कब्जे से:

    • 86 पौवा देशी शराब

    • ₹9120 नगद

    • धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 234/25 दर्ज।

  • एफसीआई गोदाम के पास से राहुल दास मानिकपुरी (34 वर्ष) के कब्जे से:

    • 87 पौवा देशी शराब

    • ₹8920 नगद

    • अपराध क्रमांक 235/25 के तहत कार्रवाई।

रानीतराई से दो आरोपी पकड़े गए, कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त

  • हिम्मत लाल बंजारे (45 वर्ष) के पास से:

    • 10 लीटर कच्ची महुआ शराब

  • ओम प्रकाश मारकण्डे (31 वर्ष) के पास से:

    • 10 लीटर कच्ची शराब

  • दोनों पर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 36/25 और 37/25 दर्ज।

  • 20 लीटर कच्ची शराब की अनुमानित कीमत ₹4000।

नंदिनी नगर और धमधा क्षेत्र से तीन और आरोपी गिरफ्तार

  • धुलेश्वर पटेल (58 वर्ष) से 29 पौवा देशी शराब (₹2800) बरामद, अपराध क्रमांक 114/25

  • द्वारिका साहू (58 वर्ष) से 21 पौवा (₹2310), अपराध क्रमांक 116/25

  • भूषण साहू (32 वर्ष) से 16 पौवा (₹1760), अपराध क्रमांक 117/25

  • सभी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1)/34(2) के अंतर्गत कार्रवाई।

गिरफ्तार आरोपी सूची

  1. हरिदर्शन (36 वर्ष), सिकोला भाठा, मोहन नगर

  2. राहुल दास मानिकपुरी (34 वर्ष), उरला, मोहन नगर

  3. हिम्मत लाल बंजारे (45 वर्ष), घोरारी, रानीतराई

  4. ओम प्रकाश मारकण्डे (31 वर्ष), घोरारी, रानीतराई

  5. धुलेश्वर पटेल (58 वर्ष), धमधा

  6. द्वारिका साहू (58 वर्ष), धमधा

  7. भूषण साहू (32 वर्ष), नंदिनी नगर

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button