छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

फरार गांजा सप्लायर उड़िसा से गिरफ्तार…

भिलाई- थाना मोहन नगर में दिनांक 23.12.2024 को अप.क.-660/2024, घारा 20 (ख) 27 (क) नारकोटिक्स एक्ट के प्रकरण में 06 आरोपियों एवं 02 अपचारी बालकों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से 16.782 कि.ग्रा. गांजा कीमती 1,20,000/- रूपये एवं गांजा बिकी की रकम 68200/- रूपये बरामद कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।

उक्त प्रकरण में फरार गांजा सप्लायर आरोपी अरूण छाती की लगातार पतासाजी की जा रही थी । आरोपी के उड़िसा में होने की जानकारी प्राप्त अरुण छाती की उड़िसा में पतासाजी, गिरफ्तारी हेतु टीम भेजी जाकर गिरफ्‌तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केशवराम कोशले थाना प्रभारी मोहननगर एवं उनके स्टाफ की भूमिका उल्लेखनीय रही ।

गिरफ्‌तार आरोपी

अरूण छाती उम्र 23 वर्ष, रायगढ़ा, उड़िसा ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button