भिलाई इस्पात संयंत्र में एनडीआरएफ द्वारा सामुदायिक जागरूकता (फेमेक्स) कार्यक्रम आयोजित…

भिलाई/ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) के सभागार में 22 अप्रैल 2025 राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रम (फेमेक्स) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से एमएएच कारखानों-ऑक्सीजन प्लांट-2, प्रोपेन प्लांट-1 एवं 2 तथा लिंडे इंडिया लिमिटेड के लिए आयोजित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में विभिन्न आपदाओं से निपटने हेतु आवश्यक उपायों की जानकारी प्रदान की गई और उनका व्यवहारिक प्रदर्शन भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) बी. के. बेहेरा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन महाप्रबंधक (प्रोपेन प्लांट) आर. पी. अहिरवार द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान टीम प्रमुख (एनडीआरएफ) विकास शर्मा एवं उनकी टीम ने भूकंप, अग्निकांड, गैस रिसाव जैसी आकस्मिक आपदाओं से निपटने के लिए जरूरी सावधानियों, उपकरणों के उपयोग और प्राथमिक प्रतिक्रिया उपायों पर न केवल ज्ञानवर्धक व्याख्यान प्रस्तुत किया, बल्कि उनके सजीव प्रदर्शन के माध्यम से उपस्थितजनों को प्रशिक्षण भी प्रदान किया।
इन प्रस्तुतियों को प्रतिभागियों द्वारा अत्यंत प्रभावी, अनुकरणीय एवं व्यवहारिक बताया गया। कार्यक्रम में कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (उपयोगिताएँ) एम. वी. बाबू भी उपस्थित थे। साथ ही, कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने में ऑक्सीजन प्लांट-2 से महाप्रबंधक पी. सी. बाग, महाप्रबंधक नदीम खान, उमेश मलायाथ एवं एम. डी. साहू ने सक्रिय योगदान दिया।
इसी प्रकार, प्रोपेन प्लांट-1 एवं 2 से आर. के. चंद्रा एवं नागेन्धर तथा लिंडे इंडिया लिमिटेड सेसत्यनारायण, राहुल एवं राजेश उपस्थिति रहे। इस कार्यक्रम में संयंत्र के विभिन्न विभागों से अधिकारी, कर्मचारी एवं ठेका कार्मिकों सहित कुल 55 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे