बीएसपी-सीएसआर एवं बाल्को मेडिकल सेंटर द्वारा सियान सदन में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन…

भिलाई/ सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के अंतर्गत एक महत्वपूर्ण पहल के तहत नवा रायपुर स्थित बाल्को मेडिकल सेंटर के सहयोग से 22 अप्रैल 2025 को संयंत्र के ‘सियान सदन – रिटायरमेंट होम’ परिसर में निःशुल्क कैंसर जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
यह एक दिवसीय शिविर प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कैंसर के लक्षणों, कारणों और उपचार के प्रति स्थानीय समुदाय में जागरूकता फैलाना था। शिविर में कुल 72 व्यक्तियों की जांच की गई। साथ ही रोगियों को आवश्यक दवाईयाँ भी वितरित की गईं। कैंसर के संभावित लक्षण पाए जाने वाले व्यक्तियों आगे की जांच हेतु बाल्को मेडिकल सेंटर, रायपुर जाने की सलाह दी गई।
उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला का यह तीसरा शिविर था। इससे पूर्व, 20 जनवरी 2025 को तालपुरी ट्विन सिटी इंटरनेशनल कॉलोनी, भिलाई में पहला शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें 69 लोगों की जांच की गई थी, जबकि दूसरा शिविर 15 फरवरी 2025 में स्मृति नगर, भिलाई में आयोजित किया गया था, जहाँ 39 लोगों की जांच हुई थी।
शिविर में वरिष्ठ ऑन्कोलॉजिस्ट, डॉ. प्रभाकर गुप्ता (बाल्को मेडिकल सेंटर), मेडिसिन विभाग, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र से डॉ. त्रिनाथ दास, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), सुशील कामड़े, उप प्रबंधक (सीएसआर), के.के. वर्मा, बुधेलाल, तथा सीएसआर एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभागों के अन्य अधिकारी और कर्मचारी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे और शिविर के सफल संचालन में योगदान दिया।
शिविर के दौरान कैंसर संबंधी विभिन्न प्रकार की जांचों एवं परामर्श की व्यवस्थाएँ की गई थीं, जिनमें थर्मल स्क्रीनिंग, पैप टेस्ट (गर्भाशय ग्रीवा कैंसर हेतु), मैमोग्राफी, मौखिक कैंसर स्क्रीनिंग (ब्रश साइटोलॉजी) सहित आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श व जागरूकता सत्र शामिल थे।
कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की पहचान एवं उससे बचाव हेतु इन प्रक्रियाओं के माध्यम से जागरूकता फैलाने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर एक इंटरैक्टिव सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित जनसमूह के प्रश्नों का समाधान कर कैंसर व उसके बचाव के बारे में उन्हें विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे