3 इनामी नक्सली ढेर: जवानों को मिली बड़ी सफलता, 5-5 लाख का इनाम था मृतकों पर

इनामी नक्सली ढेर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में डीआरजी के जवानों को बड़ी सफलता है. डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में 3 इनामी महिला नक्सली ढेर हो गई हैं. जिन पर 5-5 लाख रुपए का इनाम था. एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है.
जानकारी के मुताबिक अड़वाल कुंजेरास के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले डीआरजी के जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है. दोनों तरफ से कई घंटों तक मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के बाद जवानों सर्चिंग अभियान चलाया.
जवानों ने घटना स्थल से एक 12 बोर का हथियार, 2 देशी कट्टा, एक भरमार, 2 IED वायर, नक्सली दैनिक उपयोगी सामग्री और 3 महिला नक्सलियों का शव बरामद हुआ है.
मुठभेड़ में ढेर हुई महिला नक्सलियों की पहचान राजे मुचाकी (28 वर्ष), गोता मड़काम (29 वर्ष) और ज्योति उर्फ भीमे मुष्पी (30 वर्ष) के रूप में हुई है. इन तीनों महिला नक्सलियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित था.