श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन ने किया यह पुनीत कार्य…

भिलाई / श्री हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन मुख्य कार्यालय, खुर्सीपार गेट, ट्रांसपोर्ट नगर यूनियन ऑफिस एवं एसटीसी गोदाम में हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ पूजा एवं भंडारे का आयोजन किया गया किया गया। इस दौरान भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन मुख्य कार्यालय,
खुर्सीपार गेट में अपनी सामाजिक कर्तव्यों का निर्वहन हुए 4 वाहन चालकों के बहन बेटियों के विवाह हेतु सम्बंधित परिवारों को 25-25 हजार रूपए के चेक प्रदान किये गए एवं 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के लिए भंडारा का आयोजन किया गया तत्पश्चात छत्तीसगढ़ ट्रेलर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ऑफिस, ट्रांसपोर्ट नगर में पानी की मशीन, वाटर कूलर का उद्घाटन किया गया
( जो विभिन दानदाताओं के सहयोग से मिलकर लगाया गया ) एवं 2500 अधिक श्रद्धालुओं को भंडारा वितरण किया गया , इसी क्रम में एसटीसी गोदाम में भी सुबह से शाम तक 2000 से अधिक श्रद्धालुओं को महाभोग वितरित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकत्र होकर हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना एवं भंडारे में भाग लिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे