छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

निगम भिलाई एवं रिसाली क्षेत्र में 16 व 17 अप्रेल को पेयजल आपूर्ति पूर्णतः रहेगी बाधित….

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में राॅ-वाटर जलशोधन संयंत्र में प्राप्त किया जाता है। शिवनाथ इंटेकवेल से जलशोधन संयंत्र में 1000 एम.एम. डाया का पाईप बिछा हुआ है। उक्त पाईप लाईन गंज मंडी गंजपारा के सामने लिकेज हो गया है।

जिसका संधारण किया जाना है। संधारण दिनांक 15.04.2025 को किया जाएगा। संधारण किए जाने के लिए शिवनाथ इंटेकवेल से जलप्रदाय पूर्णतः बंद रहेगा, जिसके कारण नगर निगम भिलाई एवं नगर निगम रिसाली क्षेत्र में दिनांक 16.04.2025 को जलप्रदाय पूर्णतः बाधित रहेगा एवं दिनांक 17.04.2025 को आंशिक जलप्रदाय बाधित रहेगा।

वैकल्पिक व्यवस्था के लिए नगर पालिक निगम भिलाई के सभी क्षेत्रों में टैंकर के माध्यम से जलप्रदाय किया जाएगा। संधारण कार्य दिनांक 15.04.2025 से प्रारंभ कर दिनांक 16.04.2025 तक पूर्ण होने की संभावना है। कृपया धैर्य बनाए रखे संधारण कार्य पूर्ण होने पश्चात पूर्व की भांति जल प्रदाय किया जायेगा।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button