मनोरंजन

OTT Releases This Week: अप्रैल के दूसरे हफ्ते धमाका, आ रहे छोरी 2, छावा, ब्लैक मिरर जैसे धांसू शो…

अप्रैल का दूसरा हफ्ता OTT प्रेमियों के लिए बेहद खास होने जा रहा है। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम वीडियो, जियो सिनेमा, डिज़्नी+हॉटस्टार और ZEE5 जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर इस हफ्ते एक से बढ़कर एक हॉरर, थ्रिलर, एक्शन और पौराणिक कहानियों से भरपूर वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। चलिए जानते हैं इस हफ्ते कौन-कौन सी ब्लॉकबस्टर कंटेंट्स आपकी स्क्रीन पर दस्तक देने वाली हैं।

1. छोरी 2 – अमेज़न प्राइम वीडियो पर रोंगटे खड़े कर देने वाली वापसी

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

नुसरत भरुचा की हिट हॉरर फिल्म ‘छोरी’ का धमाकेदार सीक्वल आ रहा है। इस बार कहानी और भी डरावनी है, जब साक्षी को अपनी बेटी के साथ उसी गांव में लौटना पड़ता है जहां से वो भागी थी। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉरर जॉनर के फैन्स के लिए जबरदस्त ट्रीट है। साथ में हैं सोहा अली खान और गशमीर महाजनी

2. छावा – नेटफ्लिक्स पर इतिहास से भरी शौर्य गाथा

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर पीरियड ड्रामा ‘छावा’ अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने औरंगजेब जैसे मुगल शासक से लोहा लिया। एक्शन, इतिहास और गर्व से भरपूर यह फिल्म घरेलू दर्शकों के साथ-साथ युवा वर्ग के लिए भी प्रेरणादायक होगी।

3. ब्लैक मिरर सीजन 7 – नेटफ्लिक्स पर टेक्नोलॉजी की काली दुनिया

रिलीज डेट: 10 अप्रैल 2025

चार्ली ब्रूकर की मशहूर साइंस-फिक्शन एंथोलॉजी ‘ब्लैक मिरर’ का सातवां सीजन 6 नए एपिसोड्स के साथ वापसी कर रहा है। इस सीजन में दिखेगा टेक्नोलॉजी का वो अंधेरा पक्ष जो इंसान की सोच से परे है। खास एपिसोड्स जैसे ‘USS Callister’ और ‘Bandersnatch’ की कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

4. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6 – जियो हॉटस्टार पर फिर लौटे महाबली हनुमान

रिलीज डेट: 11 अप्रैल 2025

बच्चों से लेकर बड़ों तक के दिलों पर राज करने वाली इस एनिमेटेड सीरीज में इस बार हनुमान जी संजीवनी बूटी लाने की कठिन यात्रा पर निकलते हैं, जहां रावण उनके मार्ग में रुकावटें डालता है। यह सीरीज पौराणिक कथा, एनिमेशन और भक्ति के शानदार संगम को दर्शाती है।

5. डॉक्टर हू सीजन 2 – साइंस-फिक्शन लवर्स के लिए बिग रिटर्न

रिलीज डेट: 12 अप्रैल 2025

‘डॉक्टर हू’ के पंद्रहवें डॉक्टर नकुटी गत्वा इस बार टाइम ट्रैवल और इंटरगैलेक्टिक एडवेंचर के साथ लौट रहे हैं। यह सीजन थ्रिल, एडवेंचर और रहस्य से भरपूर है और साइंस फिक्शन प्रेमियों के लिए यह सीजन एक अनमोल तोहफा साबित होगा।

इस हफ्ते के OTT रिलीज़ का फुल डोज

चाहे आप हों हॉरर के दीवाने, इतिहास के प्रेमी, या फिर फ्यूचरिस्टिक साइंस फिक्शन में रुचि रखने वाले, अप्रैल के इस दूसरे हफ्ते OTT प्लेटफॉर्म्स पर है कुछ खास आपके लिए।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button