प्रैक्टिकल परीक्षा में नकल का मामला, परीक्षा रद्द, अब 16 अप्रैल को होगी दोबारा, CCTV में कैद हुई तस्वीरें…

छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के नगरी ब्लॉक में डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा में खुलेआम नकल का मामला सामने आया है। यह परीक्षा 23 मार्च 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें कुल 50 विद्यार्थी शामिल हुए थे।
CCTV निगरानी के बावजूद परीक्षा में हुई नकल
परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों से की जा रही थी। बावजूद इसके परीक्षा केंद्र में नकल करवाई गई। हैरानी की बात यह है कि परीक्षा प्रभारी पर पैसे लेकर नकल करवाने का आरोप है। परीक्षा के दौरान प्राचार्य की ड्यूटी थी, लेकिन वह छुट्टी पर थे।
परीक्षा रद्द, अब होगी दोबारा 16 अप्रैल को
मामले की गंभीरता को देखते हुए पंडित सुंदर लाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 23 मार्च को हुई परीक्षा को रद्द कर दिया है। अब यह परीक्षा 16 अप्रैल 2025 को दोबारा आयोजित की जाएगी।
कलेक्टर ने लिया संज्ञान, जांच के दिए आदेश
धमतरी कलेक्टर अविनाश मिश्रा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीएम रीता यादव को जांच के निर्देश दिए। साथ ही विश्वविद्यालय को पत्र भेजकर परीक्षा रद्द करने और दोबारा आयोजन की सिफारिश की थी, जिस पर अब अमल किया गया है।
क्या है डीएलएड?
डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन) एक शिक्षक प्रशिक्षण कोर्स है, जो प्राथमिक स्तर पर शिक्षण के लिए अनिवार्य होता है। इसकी परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि योग्य शिक्षक तैयार हो सकें।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे