chhattisgarhछत्तीसगढ़दुर्ग

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद व विधायक…

दुर्ग / दुर्ग शहर क्षेत्र के अंतर्गत गंजपारा गजमंडी में आयोजित भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 2025 के कार्यक्रम में दुर्ग लोकसभा सांसद माननीय विजय बघेल जी, दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक जी, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार जी, सभापति श्याम शर्मा जी शामिल होकर भगवान महावीर जी की 2624वीं जयंती के अवसर पर दीप प्रज्वलित , पूजा अर्चना कर उन्हें नमन किया और आशीर्वाद प्राप्त किया और प्रदेश वासियों की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद व विधायक...

 

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज हम भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयोजन कर रहे हैं। यह पावन अवसर हमें भगवान महावीर के जीवन और उनकी शिक्षाओं को याद करने का अवसर प्रदान करता है,भगवान महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर थे। उनका जन्म 599 ईसा पूर्व में बिहार के कुंडलपुर में हुआ था।

भगवान महावीर ने अपने जीवन में अहिंसा, सत्य, और आत्म-नियंत्रण के सिद्धांतों पर जोर दिया। उनकी शिक्षाएं आज भी हमें प्रेरित करती हैं,इस अवसर पर, हम भगवान महावीर की जयंती के महत्व को समझने और उनकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करे। आइए हम भगवान महावीर के आदर्शों पर चलने का संकल्प लें और उनके दिखाए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को सफल बनाएं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button