chhattisgarhCrimeअपराधछत्तीसगढ़भिलाई

चाकू लहराकर धमकाने वाला ‘गुंडा बदमाश’ गिरफ्तार, स्मृति नगर में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई…

स्मृति नगर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास दध्यराज यादव उर्फ मोटू नामक युवक ने शराब दुकान के शटर को खोलते ही स्टाफ को गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने स्टाफ राकेश साहू से हाथ मुक्के से मारपीट भी की और फिर चाकू दिखाकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगा।

प्राथमिक सूचना मिलते ही स्मृति नगर पुलिस की फुर्तीली कार्रवाई

प्रार्थी सुनील कुमार, निवासी साकेत नगर कोहका ने घटना की सूचना चौकी स्मृति नगर में दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए IPC की धारा 296, 351(2), 115(2), 119(1) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत अपराध क्रमांक 360/2025 पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।

आरोपी उड़ीसा भागने की फिराक में था, बस स्टैंड से धर-दबोचा गया

पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में निरीक्षक राजेश मिश्रा की अगुवाई में टीम ने कार्रवाई की। सूचना मिली कि आरोपी चिखली दुर्ग बस स्टैंड से उड़ीसा भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया।

स्टील का चाकू बरामद, आरोपी भेजा गया जेल

पूछताछ के दौरान आरोपी ने घटना में इस्तेमाल किया गया स्टील का चाकू पेश किया, जिसे पुलिस ने जब्त किया। आरोपी दध्यराज यादव उर्फ मोटू (उम्र 22) निवासी जय हिंद चौक, स्मृति नगर, को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया

गुंडा लिस्ट में नाम दर्ज, पहले से दर्ज हैं 9 मामले

दध्यराज यादव उर्फ मोटू पर पहले भी भारतीय दंड संहिता के तहत 6 केस और 3 प्रतिबंधात्मक कार्रवाई हो चुकी हैं। सुधार न होने के कारण उसे सुपेला थाना क्षेत्र की गुंडा लिस्ट में शामिल कर लिया गया है। पुलिस ने ग्राम जुनवानी मेन रोड पर जुलूस निकाल कर आरोपी का सार्वजनिक प्रदर्शन किया।

टीम ने निभाई अहम भूमिका

इस कार्रवाई में निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि बाबूलाल साहू, आरक्षक कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, सविंदर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह ने सराहनीय भूमिका निभाई।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button