
नई दिल्ली। रायपुर के सांसद और वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा बजट सत्र के अंतिम दिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में उन्होंने सत्र के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए शुभकामनाएँ दीं।
महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने पर दी शुभकामनाएँ
सांसद अग्रवाल ने इस सत्र में वक्फ संशोधन बिल, वित्त विधेयक, आप्रवासन एवं विदेशी विधेयक समेत ग्रामीण विकास, कृषि सुधार, और बुनियादी ढांचे से जुड़े महत्वपूर्ण विधेयकों के पारित होने पर प्रसन्नता जताई और लोकसभा अध्यक्ष को इसके लिए बधाई दी।
छत्तीसगढ़ से जुड़े मुद्दों को उठाने पर जताया आभार
श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्हें इस सत्र में छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े विषयों को संसद में उठाने का अवसर मिला, जिसके लिए उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।
सांसद की सक्रियता से प्रदेश के मुद्दों को मिली प्राथमिकता
संसद सत्र के दौरान बृजमोहन अग्रवाल की सक्रियता ने यह सुनिश्चित किया कि राज्य से जुड़े अहम मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आएं। उनकी पहल से छत्तीसगढ़ के हितों को मजबूती मिली, और केंद्र सरकार का ध्यान इनपर गया।
लोकसभा अध्यक्ष से सौजन्य भेंट रही सौहार्दपूर्ण
यह भेंट केवल संसदीय औपचारिकता नहीं थी, बल्कि लोकतांत्रिक संवाद और पारस्परिक सम्मान का प्रतीक भी थी। श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि वह आगे भी इसी तरह छत्तीसगढ़ के लोगों की आवाज संसद तक पहुंचाते रहेंगे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे