
दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर ने धर्म नगरी राजनांदगांव अंतर्गत डोंगरगढ़ स्थित माँ बम्लेश्वरी माता के पवित्र धाम में परिवार सहित दर्शन कर पूजा-अर्चना की और माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
माँ बम्लेश्वरी माता से प्रदेश वासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। माँ बम्लेश्वरी सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और हम सभी को सेवा, सद्भाव और सशक्त समाज निर्माण की प्रेरणा देती रहें — ऐसी प्रार्थना है। साथ ही नीचे स्थित छोटे बम्लेश्वरी व भैरव बाबा जी का दर्शन का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस दौरान बड़े भाई अशोक चंद्राकर भाभी अर्चना चंद्राकर, पत्नी मीनाक्षी चंद्राकर, पुत्र नमन चंद्राकर,नयन चंद्राकर, भीतजा जय चंद्राकर, भतीजी मुस्कान चंद्राकर साथ ही मेरे निज सुरक्षा कर्मी रामदयाल रहंगडाहले रूपेंद्र वर्मा मेरे सहायक अजय कुमार निर्मल,मेरे पायलेट राजा चौहान, नरेन्द्र मानिकपुरी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे