छत्तीसगढ़भिलाई

कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में विभागीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का समापन….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) द्वारा 22 मार्च से 28 मार्च, 2025 तक विभागीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह एवं सुरक्षा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जमीनी स्तर के कर्मचारियों के बीच सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण संदेशों का प्रसार करने हेतु विविध गतिविधियों से परिपूर्ण इस सप्ताहव्यापी कार्यक्रम का समापन समारोह मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (अनुरक्षण एवं उपयोगिताएं) बी के बेहेरा के मुख्य आतिथ्य में 29 मार्च, 2025 को संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहेरा, महाप्रबंधक प्रभारी (सुरक्षा अभियांत्रिकी) एस के अग्रवाल, महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) एस रॉयचौधरी, महाप्रबंधक (प्रचालन) झगर सिंह सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी, ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधि, नियमित एवं ठेका कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि बी के बेहेरा ने सभा को संबोधित करते हुए कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में विभागीय सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के सफल आयोजन हेतु सभी प्रतिभागियों एवं अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार का संदेश दोहराते हुए कार्यस्थल पर “360 डिग्री निरीक्षण” की आवश्यकता को रेखांकित किया, जिससे असुरक्षित क्रियाएं और परिस्थितियां समाप्त की जा सकें।

कोक ओवन विभाग के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए मुख्य महाप्रबंधक (सीओ एंड सीसीडी) तुलाराम बेहेरा ने कहा कि विभाग के सभी अनुभागों ने पूर्ण समन्वय के साथ कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप कोक ओवन को संयंत्र स्तरीय हाउसकीपिंग प्रतियोगिता 2025 में “सर्वश्रेष्ठ हाउसकीपिंग ट्रॉफी” से सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि विभाग चुनौतियों के बावजूद “शून्य क्षति” की दिशा में अपनी यात्रा जारी रखेगा और निकट भविष्य में और भी नये कीर्तिमान स्थापित करेगा।

एस के अग्रवाल ने कोक ओवन टीम के सदस्यों से उच्च स्तर की हाउसकीपिंग बनाए रखने तथा कार्यस्थल की जोखिम परिस्थितियों को समाप्त करने में अपनी रचनात्मकता को निरंतर प्रदर्शित करते रहने का आह्वान किया। फोटो प्रदर्शनी गैलरी में कर्मचारियों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों द्वारा बनाए गए लगभग 60 चित्र एवं पेंटिंग प्रदर्शित किए गए।

प्रतिभागियों ने सप्ताह भर चलने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं गतिविधियों जैसे चित्रकला, पेंटिंग, मॉडल निर्माण, नारे, कविताएं, गीत, निबंध आदि के माध्यम से अपनी रचनात्मकता को उजागर किया। कोक ओवन टीम को प्रेरित करने हेतु सुरक्षा नुक्कड़ नाटक, भाषण प्रतियोगिता, “स्पॉट द हैज़र्ड”, टूलबॉक्स टॉक, अग्निशमन अभ्यास, फुल-बॉडी हार्नेस प्रदर्शन तथा विषयगत व्याख्यान जैसी गतिविधियों का आयोजन भी इस पहल का हिस्सा रहा।

समापन समारोह के दौरान विभाग के ठेका कर्मचारियों ने सुरक्षा विषयक गीत एवं कविताएं प्रस्तुत कीं, जिनमें पीपीई के उपयोग, शटडाउन प्रक्रियाओं, SOPs/SMPs के पालन तथा व्यवहार-आधारित सुरक्षा (बीबीएस) के महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।

सभी कार्यक्रमों की संकल्पना एवं क्रियान्वयन विभागीय टीम द्वारा किया गया, जिसमें सहायक महाप्रबंधक ए देशपांडे, एस मेश्राम, एस महापात्रा, शशिकांत बरगथ, विरेन्द्र सिंह, वरिष्ट प्रबंधक सुभासीश नंदी, अनुराग के दीपक, पी शर्मा, उप प्रबंधक अभिलाष सिंह एवं अन्य सदस्यों की भूमिका उल्लेखनीय रही।

प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का मूल्यांकन वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया, जिनमें महाप्रबंधक प्रभारी दिलीप सामंतराय, महाप्रबंधक के नंदकुमार, एम एस नाइक, ओ पी भट्ट, अतुल गोस्वामी, आनंद शुक्ला, श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोज़, श्रीमती यू वी सुभद्रा, सहायक महाप्रबंधक हेमंत वर्मा, उप प्रबंधक वी राजू तथा वाई के कनूर आदि शामिल थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी (सीओ एंड सीसीडी) बी सी मंडल ने सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विविध गतिविधियों पर आधारित विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन दुश्यंत दाऊ, प्रदीप कुमार, एस एस मेश्राम, एस के परसवार, संजय जी मोरेया, लोकेश कुशवाहा, अशुतोष प्रधान एवं सुरक्षा स्टाफ द्वारा किया गया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button