
सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व पहल के अंतर्गत दिनांक 04 अप्रैल 2025 को ग्राम धनोरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में डोम शेड एवं मंच निर्माण कार्य का भूमि पूजन कार्यक्रम महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े एवं उप प्रबंधक (सीएसआर) के. के. वर्मा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलिमा गजपाल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं, विद्यालयीन स्टाफ व ग्रामवासी उपस्थित रहे|
यह निर्माण कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, दुर्ग के माध्यम से संपादित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को बेहतर अधोसंरचना प्रदान करना है, जिससे शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं अन्य आयोजनों को भी सुगमता से संचालित किया जा सके। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा किया जा रहा यह प्रयास ग्राम्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे