
दुर्ग / बेमेतरा, 04 अप्रैल 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के तहत विभागीय संचारण-संधारण संभाग साजा के अंतर्गत ग्राम नवागांव कला में 02 करोड़ 26 लाख रुपये की लागत से नये 33/11 के.व्ही. विद्युत उपकेंद्र(सबस्टेशन) का निर्माण किया गया।
05 एमवीए क्षमता के इस उपकेंद्र को दिनांक 30 मार्च 2025 को ऊर्जीकृत कर उपभोक्ता सेवा में विस्तार किया गया, जिससे उपकेंद्र के अंतर्गत आने वाले 05 गांवों के लगभग 1214 उपभोक्ताओं एवं किसानों को पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली की आपूर्ति होगी। उक्त उपकेंद्र के बन जाने से ग्राम नवागांव कला, जेवरा, मटिया, धरकपुर एवं कांपा के किसान एवं उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने कहा कि कंपनी अपने कार्यक्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं को पर्याप्त वोल्टेज पर गुणवत्तापूर्ण और निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है।
इसी दिशा में पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में निरंतर उपभोक्ता सुविधाओं का विस्तार और विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण के कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में उक्त पांचों ग्रामों की विद्युत सप्लाई 33/11 के.व्ही. खम्हरिया विद्युत उपकेंद्र से निकलने वाली उमरांव नगर बस्ती फीडर एवं उमरांव नगर पंप फीडर से थी।
उक्त दोनों फीडरों की लंबाई एवं लोड अधिक होने के कारण उपभोक्ताओं एवं किसानों को असुविधा हो रही थी। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में किसानों को सिंचाई के लिए होने वाली वोल्टेज समस्याओं को देखते हुए पंप फीडर एवं बस्ती के फीडर को अलग-अलग किया गया जिससे किसानों को फसल सूखने की चिंता नहीं रहेगी, उन्हें सिंचाई के लिए पर्याप्त वोल्टेज के साथ निर्बाध बिजली की आपूर्ति प्रदान की जायेगी।
श्री खंडेलवाल ने बताया कि नये उपकेंद्र में तीन नये फीडर बनाये गये हैं जिनमें से 11 के.व्ही. नवागांव कला बस्ती फीडर 21 किलोमीटर लंबी है। इस फीडर से ग्राम नवागांव कला, जेवरा एवं मटिया के उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। अन्य दो फीडर किसानों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
जिनमें से नवागांव कला पंप फीडर जो 13 किलोमीटर लंबी है, ग्राम नवागांव, जेवरा एवं मटिया के किसानों को सिंचाई के पर्याप्त बिजली मिलेगी। उन्होंने बताया कि धरकपुर पंप फीडर की लंबाई 09 किलोमीटर है जिससे ग्राम धरकपुर एवं कांपा के किसानों को लाभ मिलेगा।
मुख्य अभियंता ने कहा कि नवागांव कला में नया उपकेंद्र बन जाने से खम्हरिया उपकेंद्र पर भी लोड कम हो गया है। नये उपकेंद्र के तीन नये फीडर एवं पूर्व से स्थापित दो फीडरों की लंबाई एवं लोड कम हो जाने से पर्याप्त वोल्टेज के साथ बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी एवं फीडरों की लंबाई कम होने से विद्युत विभाग के कर्मचारियों को भी फॉल्ट खोजने में आसानी होगी एवं मरम्मत करने में समय की बचत होगी।
श्री खंडेलवाल ने निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के लिए अधीक्षण अभियंता सलिल कुमार खरे, कार्यपालन अभियंता मनीष शुक्ला, मोहम्मद जलालुद्दीन एवं पी.के.पलसोकर सहित उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे