अपराधछत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

दुर्ग साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए साइबर ठगी करने वाला गिरफ्तार…..

आरोपी के खाते में 89,300 रुपये की अवैध साइबर ठगी का खुलासा

भिलाई, दुर्ग | दुर्ग रेंज साइबर थाना पुलिस ने ऑनलाइन साइबर ठगी के मामलों में एक और बड़ी सफलता हासिल की है। म्यूल बैंक अकाउंट के जरिए ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच में आरोपी के बैंक खाते में 89,300 रुपये की अवैध ट्रांजेक्शन का पता चला है।

मुख्य बिंदु:

साइबर ठगी का पर्दाफाश

  • भारतीय स्टेट बैंक, रामनगर सुपेला भिलाई की शाखा में 11 संदिग्ध खातों की जांच के दौरान यह मामला सामने आया।

  • आरोपी रितेश कुमार साहू (24), निवासी कैंप-1, वार्ड 19, दुर्ग, के बैंक खाते में कर्नाटक के चिक्काबालापुर जिले से ऑनलाइन ठगी की शिकायत दर्ज थी।

  • पुलिस जांच में 11 अलग-अलग ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 89,300 रुपये साइबर ठगी के पैसे जमा किए जाने का खुलासा हुआ।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई

  • साइबर थाना दुर्ग ने आरोपी के खिलाफ धारा 317(2), 317(4), 318(4), 61(2)ए, BNS 2023 के तहत अपराध दर्ज किया।

  • आरोपी को 03 अप्रैल 2025 को 16:10 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया

अब तक की कार्रवाई

  • इससे पहले तीन म्यूल बैंक खाताधारकों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

  • आगे भी साइबर ठगी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

पुलिस टीम की भूमिका

  • पुलिस महानिरीक्षक, दुर्ग रेंज के निर्देशन में कार्रवाई।

  • श्रीमती शिल्पा साहू (उप पुलिस अधीक्षक, दुर्ग रेंज) के मार्गदर्शन में निरीक्षक तापेश्वर सिंह नेताम, उप निरीक्षक नवीन राजपूत, प्रधान आरक्षक और आरक्षक दल ने इस कार्रवाई को सफल बनाया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button