
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के मर्चेंट एवं वायर रॉड मिल (एमडब्ल्यूआरएम) में मुख्य महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) मुनीश कुमार गोयल के मार्गदर्शन में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। यह कार्यक्रम स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रव्यापी ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के तहत आयोजित किया गया था।
मुनीश कुमार गोयल ने अपने संबोधन में पर्यावरणीय स्थिरता और सार्वजनिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि स्वच्छता पहल को अल्पकालिक अभियानों तक सीमित नहीं रखा जाना चाहिए बल्कि दैनिक जीवन में एक सतत प्रयास बनाना चाहिए।
इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों को जीवन के सभी क्षेत्रों में स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का आयोजन एचआर मिल्स जोन-1 विभाग और एमडब्ल्यूआरएम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया था। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत व्यापक सफाई गतिविधियाँ की गईं, जिसमें कार्यस्थल की सफाई और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करने हेतु आसपास के क्षेत्रों से कचरे को हटाना शामिल था।
महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) मोहिबुल हुसैन ने दैनिक आदत के रूप में स्वच्छता को बढ़ावा देने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सक्रिय रूप से योगदान देने का आग्रह किया।
महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) व विभागीय सुरक्षा अधिकारी प्रणव कुमार ने सुरक्षा और उत्पादकता के लिए कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ रखने की आवश्यकता को रेखांकित किया।
सहायक महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम) शीतल प्रसाद सोनकर ने कहा कि बचाव ही स्वस्थ रहने का मूल मंत्र है, और प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवेष को स्वच्छ रखकर ही स्वस्थ रह सकता है। इस कार्यक्रम में उप महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम- मैकेनिकल)
बीरेंद्र कुमार, उप महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम- प्रचालन) सुनील कुमार, सहायक महाप्रबंधक (एमडब्ल्यूआरएम- इलेक्ट्रिकल) संजय तिवारी सहित अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दी और अपने सामूहिक प्रयासों से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे