
सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) बिरादरी ने स्थापना दिवस की सातवीं वर्षगांठ का उत्सव मनाया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष एवं मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार सहित अन्य अनुभागप्रमुख, वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।
विदित हो कि मॉडेक्स इकाई, स्टील मेल्टिंग शॉप-3 को 31 मार्च, 2018 से उत्पादन प्रक्रिया में शामिल किया गया था, रात्रि पाली के दौरान 1ः40 बजे कनवर्टर-1 को हॉट मेटल से चार्ज किया गया और सुबह 4ः40 बजे स्टील की सफलतापूर्वक टैपिंग की गई। इस उपलब्धि के बाद, सितंबर 2018 और फरवरी 2020 में क्रमशः दो अतिरिक्त कन्वर्टर को एसएमएस-3 में शामिल किया गया।
इन कन्वर्टरों के परिचालन से मिल की क्षमता में वृद्धि सुनिश्चित हुई। एसएमएस-3 ने 660 दिनों में 1 मिलियन टन इस्पात उत्पादन हासिल किया था। टीम एसएसमएस-3 ने उत्पादन में आने वाली चुनौतियों को अपने मेहनत, लगन और अथक प्रयास से दूर किया। मिल बिरादरी के समर्पित टीमवर्क और सभी संबद्ध विभागों के सहयोग से वर्तमान में केवल 96 दिन में 1 मिलियन टन स्टील उत्पादन की सफलता प्राप्त हुई है।
मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने उत्पादन रिकॉर्ड को और बेहतर बनाने का विष्वास व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एसएमएस-3 की प्रतिबद्ध टीम 1 मिलियन टन इस्पात उत्पादन की समय-सीमा को 85 दिन करने की दिशा में सक्रिय रूप से प्रयासरत है तथा निकट भविष्य में अपने इस लक्ष्य को अवष्य प्राप्त कर लेगी।
श्री कुमार ने इस बात पर जोर दिया कि उत्पादन और सुरक्षा, व्यक्तिगत प्रयास नहीं बल्कि सामूहिक टीमवर्क और सहयोग का परिणाम है। एसएमएस-3 बिरादरी के उत्कृष्ट प्रदर्शन को मान्यता देने तथा उसकी सराहना करने के लिए सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा ठेका श्रमिकों को प्रोत्साहन स्वरूप टी-शर्ट एवं महिला कर्मचारियों को एप्रॉन प्रदान किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे