कैरियररोजगार

Top 5 Govt Jobs 2025 : अप्रैल में ये हैं टॉप 5 नौकरियां, CISF से सेना तक में 10वीं-12वीं पास के लिए निकली भर्ती…

Top 5 Govt Jobs April 2025 : अप्रैल का महीना सरकारी नौकरीहै तलाश रहे लोगों के लिए खुशखबरी देने वाला है. इस महीने में विभिन्न सरकारी विभागों/संगठनों में हजारों पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन होंगे. कुछ के लिए आवेदन प्रक्रिया मार्च महीने से ही चल रही है, फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक हैं. इसलिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें.

1. सीआईएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 1161 पदों पर भर्ती निकली है. इसके तहत सीआईएसएफ में रसोइया, मोची, दर्जी, नाई, धोबी, पेंटर, बढ़ई, इलेक्ट्रिशियन, माली, वेल्डर, चार्ज मैकेनिक, एमपी अटेंडेंट ट्रेड पदों नियुक्तियां होंगी. इसमें सबसे अधिक 493 वैकेंसी रसोइया ट्रेड में है. इस भर्ती के लिए महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं. आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है.

2. बिहार होम गार्ड भर्ती 2025

बिहार में होम गार्ड के 15000 पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है. आवेदन onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर करना है. इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी. इसकी बजाए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा.

3. नौसेना अग्निवीर SSR और MR भर्ती 2025

भारतीय नौसेना ने अग्निवीर SSR और MR भर्ती 2025 के लिए आवेदन मांगे हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 मार्च को शुरू हुई. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है. नौसेना की एसएसआर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को गणित और फिजिक्स विषयों के साथ 12वीं 50 फीसदी अंक से पास होना चाहिए. जबकि नौसेना की एमआर भर्ती के लिए 10वीं पास होना जरूरी है. ऑनलाइन आवेदन नेवी की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/ पर जाकर करना है.

4. भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती 2025

भारतीय सेना ने अग्निवीर की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल है. इस भर्ती के लिए आवेदन 11 मार्च से चल रहा है. इसके लिए आवेदन सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना है. इसके तहत सेना में अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन, सैनिक फार्मा, सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक और महिला पुलिस के पदों पर भर्ती होगी इसके अलावा हवलदार (सर्वेयर), हवलदार (एजुकेशन), जेसीओ (धार्मिक शिक्षक), जेसीओ (कैटरिंग) और ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर जैसे पदों पर भी भर्तियां होंगी.

5. रोडवेज कंडक्टर भर्ती राजस्थान 2025

राजस्थान रोडवेज में 10वीं पास के लिए कंडक्टर की भर्ती निकली है. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है. इसके तहत राजस्थान परिवहन निगम में 500 कंडक्टर की भर्ती होगी. आवेदन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर करना है.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button