
दुर्ग – पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला सर के निर्देशन, अति० पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा जी, अनुविभागीय अधिकारी महोदय धमधा अलेक्जेंडर किरो जी के कुशल मार्गदर्शन पर थाना बोरी पुलिस सउनि तानसिंह सोनवानी, चौकी लिटिया प्रभारी सउनि संतोष साहू, व स्टाफ प्रार्थी मयाराम यादव पिता जगतराम यादव उम्र 69 वर्ष निवासी ग्राम अंजोरा (ढाबा) थाना बोरी जिला दुर्ग छ०ग० के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र।
धोखाधडी कर फर्जी आम मुख्त्यारनामा निष्पादित करने वाले शंकर चौहान, पवन चौहा, लोमश कुमार पटेल एवं बुधारू यादव के खिलाफ कार्यवाही किये जाने के संबंध में प्राप्त होने पर प्रार्थी के द्वारा प्रस्तुत दस्तावेज एवं आवेदन का अवलोकन पर आवेदन में लिखित व्यक्तियों के द्वारा प्रार्थी के ग्राम अंजोरा खार स्थित कृषि भूमि कुल खसरा नं 12 कुल रकबा 5.3300 हेक्टेयर लगभग 13 एकड को छल कुटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी से शंकर चौहान अपने नाम से खरीदी कर रजिस्ट्री कराने के उदेश्य से प्रार्थी को गवाह बनने बोलकर शंकर चौहान, पवन चौहान, लोमश कुमार पटेल एवं बुधारू यादव द्वारा प्रार्थी मयाराम यादव के 13 एकड जमीन को विक्रय हेतु पावर आफ अटूनी (मुख्त्यारनामा) लोमश पटेल के नाम से बुधारू यादव एवं स्वयं शंकर चौहान द्वारा हस्ताक्षर कर मयाराम यादव से हस्ताक्षर कराकर तैयार कर विक्रय हेतु दस्तावेज तैयार किया।
एवं शंकर चौहान के द्वारा मयाराम यादव के नाम से दुर्ग गंजपारा में स्थित एक्सीस बैंक, एवं दुर्ग स्टेशन रोड स्थित एचडीएफसी बैंक में खाता खोलवाकर खाता में अपना स्वय का नम्बर 6265140036 रजिस्ट्रड कराकर स्वयं के रकम को मयाराम यादव के खाता में स्थानांतरित कर मयाराम यादव से निकलवाकर स्वयं के खर्च के लिए रख कर वापस बैंक के अपने नाम के खाता में डालकर रकम लेन देन दिखाता रहा।
शंकर चौहान के द्वारा मयाराम यादव के जमीन एवं खाता संबंधित मूल दस्तावेज ऋण पुस्तिका, पास बुक, चेक बुक, पेन कार्ड, आधार कार्ड, एटिएम को अपने पास रख कर उपरोक्त सभी व्यक्ति मिलकर मयाराम यादव के नाम की ग्राम अंजोरा मे स्थिम लगभक 13 एकड कृषि भूमि को छल से धोखाधडी कर कुटरचित दस्तावेज तैयार कर स्वयं शंकर चौहान खरीदना व रजिस्ट्री कराना चाह रहा था जिसके विरूद्ध थाना बोरी में अपराध क्रमांक 37/2025 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर
आरोपीगण
01 शंकर चौहान पिता स्व हवासिंह चौहान उम्र 27 साल निवासी एमजे स्कूल के पीछे कोहका भिलाई हाल सेवती स्थित ढिढोरे फार्म हाउस,
02 लोमश कुमार पटेल पिता केजूराम पटेल उम्र 46 साल निवासी दमोदा चौकी नगपुरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग,
03 बुधारू यादव पिता सोनूराम यादव उम्र 55 साल निवासी दमोदा चौकी नगपुरा थाना पुलगांव जिला दुर्ग को विधिवत न्यासंगत कार्यवाही करते।
आरोपी शंकर चौहान से उसके सेवती स्थित ढिढोरे फॉर्म हाउस में उसके द्वारा रखे प्रार्थी मयाराम यादव के दस्तावेज एवं कुटरचित तैयार दस्तावेज को जप्ती की कार्यवाही करते आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना बोरी पुलिस स्टाफ का सराहनी कार्य रहा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे