छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

पेयजल को लेकर डायरेक्टर संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास द्वारा महापौर, आयुक्त एवं सभापति के साथ की बैठक….

भिलाई। बढ़ते हुए गर्मी को देखते हुए संचनालय नगरी प्रशासन एवं विकास छत्तीसगढ़ रायपुर के डायरेक्टर रिमिजियुस एक्का द्वारा नगर निगम भिलाई के सभागार में बैठक ली गई। जिसमें नगर निगम भिलाई के महापौर नीरज पाल, दुर्ग की श्रीमती अलका बाघमार, रिसाली श्रीमती शशि सिन्हा, भिलाई तीन चरोदा निर्मल कोसरे के साथ अपने क्षेत्र के नागरिकों के लिए जल समस्या को लेकर चर्चा की। 

चर्चा के दौरान उनके द्वारा पूछा गया पिछले बार गर्मी में पेयजल पर क्या खर्च किया गया। इस बार का क्या प्रपोजल है। अभी क्या हो सकता है। जिसकी प्रतिपूर्ति कर देने से सभी नागरिकों को गर्मी में पानी की समस्या का समाधान हो जाएगा। दुर्ग जिले के सभी निगम के आयुक्त द्वारा पहले से जानकारी बनाकर के संचनालय को भेजा गया था। 

इस आधार पर जनप्रतिनिधियों से स्थानी पेयजल के प्रतिपूर्ति के लिए बिंदुवार चर्चा किया। निगम के सभापति, जल विभाग के प्रभारी अध्यक्ष, नगर निगम भिलाई के महापौर परिषद के सदस्य गणों ने भी अपने वार्ड एवं क्षेत्र की समस्याओं के बारे में बताया।

डायरेक्टर श्री एक्का ने सबको प्रस्ताव के अनुसार कार्य को पूरा करने के लिए कहे। नगर निगम भिलाई, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय , दुर्ग सुमित अग्रवाल, भिलाई तीन चरोदा दशरथ राजपूत, एवं रिसाली के मोनिका वर्मा ने अपने निगम के संबंध जानकारी प्रस्तुत की। 

बैठक में चर्चा के दौरान नगर निगम भिलाई सभापति गिरवर बंटी साहू, रिसाली केशव बंछोर, भिलाई तीन चरोदा कृष्णा चंद्राकर के साथ नगर निगम के महापौर परिषद के सदस्यगण जल से संबंधित अधिकारी अभियंता गण आदि सभी उपस्थित रहे। 

महापौर नीरज पाल ने कहा शासन की बहुत अच्छी पहल है, कि गर्मी के दिन में डायरेक्टर आकर के सभी निगम से पेयजल समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों एवं अध्यक्षों के साथ बात कर रहे हैं। समस्या का शीघ्र निराकरण करने के लिए आयुक्त आयुक्तयो एवं अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं। 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button