छत्तीसगढ़दुर्ग

कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न….

दुर्ग / कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार 28 मार्च को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग, शिक्षा, आवास, सामाजिक अवसंरचना,नवीकरणीय ऊर्जा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में लक्ष्य प्राप्ति पर भी विचार हुआ।

बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई, जैसे कि बैंकों का साख जमा अनुपात, बीमा योजनाओं के तहत लाभार्थियों को राशि का वितरण, और ग्रामीण क्षेत्रों में ऋण आवेदनों की स्थिति। कलेक्टर ने बैंकों को विभिन्न क्षेत्रों में लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कड़े निर्देश दिए और खासतौर पर लंबित ऋण प्रकरणों के शीघ्र समाधान पर जोर दिया।

इसके अलावा मछली पालन और अन्य विभागों में लंबित आवेदन मामलों को प्राथमिकता देने की बात की गई। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के तहत दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र में 96 बीमा केस बैंकों द्वारा बीमा कंपनियों को प्रेषित किए गए, जिनमें से 67 के क्लेम को मंजूरी दी गई और 2 लाख रुपये की राशि नॉमिनी के खाते में हस्तांतरित की गई।

कलेक्टर ने इन योजनाओं के तहत दस नॉमिनी को बीमा राशि का प्रतीकात्मक चेक सौंपा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत लंबित ऋण आवेदनों पर चर्चा की गई। जिला पंचायत डीपीएम सागर पंसारी ने जानकारी दी कि बैंकों में लंबित समूह ऋण प्रकरणों को शीघ्र वितरण करने के निर्देश दिए गए।

रिजर्व बैंक और कलेक्टर ने सभी बैंकों को लक्ष्य पूरा करने की दिशा में तत्परता से काम करने की सलाह दी। इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक साइमन इक्का ने बताया कि जिले को 130 का लक्ष्य मिला था, जिसमें से 97 प्रकरणों को बैंकों द्वारा स्वीकृत किया गया है, जबकि 51 प्रकरण लंबित हैं।

मछली पालन विभाग और अन्य विभागों ने भी लंबित आवेदन मामलों के बारे में जानकारी दी, कलेक्टर ने इन लंबित प्रकरणों को शीघ्र निपटाने के लिए संबंधित बैंकों को निर्देशित किया। अग्रणी बैंक प्रबंधक पी.वी.आर.एस. प्रकाश राव ने भी सभी बैंकों को लक्ष्यों को जल्द पूरा करने और सही प्रकरणों को स्वीकृत करने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ बजरंग दुबे, भारतीय रिजर्व बैंक रायपुर प्रबंधक नवीन तिवारी सहित सभी बैंकों के अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button