छत्तीसगढ़दुर्ग

बेटियों को शिक्षा और समान अवसर मिले, यही समाज की प्रगति का आधार है- विधायक ललित चंद्राकर…

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत उतई स्थित मंगल भवन में एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग, दुर्ग ग्रामीण द्वारा आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।

मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया नारी शक्ति को नमन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। बेटियों को शिक्षा और समान अवसर मिले, यही समाज की प्रगति का आधार है। इस अवसर पर विविध कार्यक्रम महिलाओं द्वारा आयोजित किया गया।

महिलाओं द्वारा आयोजित पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। छोटे छोटे बच्चों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा आज हम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के अवसर पर एकत्रित हुए हैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एक महत्वपूर्ण अभियान है।

बेटियों को शिक्षा और समान अवसर मिले, यही समाज की प्रगति का आधार है- विधायक ललित चंद्राकर...

जो हमारे समाज में बेटियों के प्रति भेदभाव को दूर करने और उनकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया है इस अभियान का उद्देश्य बेटियों को समाज में समान अधिकार दिलाना और उनकी शिक्षा को सुनिश्चित करना है आज के इस अवसर पर, मैं आप सभी से अनुरोध करता हूं कि आप बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान में अपना योगदान दें और बेटियों के प्रति भेदभाव को दूर करने में मदद करें।

प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं जी की नेतृत्व वाली सरकार,महिलाओं के उत्थान के लिए काम कर रही उसके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के महतारी वंदन योजना लागु कर हऱ माह 1000 रूपये प्रदान किया जा रहा है जिसका लाभ सीधा महिलाओं को मिल रहा है, आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं।

आगे श्री चंद्राकर ने कहा आइए हम सभी मिलकर बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करें और उन्हें समाज में समान अधिकार दिलाएं उसको उच्च शिक्षा प्रदान करे।आप सभी को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती उषा झा, पर्यवेक्षक श्रीमती प्रमिला वर्मा, पार्षद अनीता नीलम गड़े सुनीता गौतम चंद्राकर,संगीत रजक, लक्ष्मीनारायण साहू द्वारिका साहू,कांति लाल साहू,, दानेश्वरी देशमुख, ममता चंद्राकर रंजना चंद्राकर,एकता चंद्राकर विमला कामड़े शीतल रात्रे चंदू देवांगन,रुपेश पारख, सुनीता वर्मा, महिला एवं,बाल,विकास ,विभाग ,के,अधिकारी-कर्मचारी व बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button