रोज सुबह-सुबह चबाएं इतनी लौंग, फौलादी बन जाएगा शरीर, दूर भाग जाएंगी ये समस्याएं…

लौंग में आयरन, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, विटामिन के, मैंगनीज, पोटैशियम, कैल्शियम, जिंक, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यही वजह है कि लौंग को ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान माना जाता रहा है। आइए लौंग को कंज्यूम करने के सही तरीके के बारे में जानते हैं। इसके अलावा लौंग के फायदों के बारे में भी जानकारी हासिल करते हैं।
एक दिन में कितनी लौंग चबाएं?
एक दिन में दो लौंग चबाई जा सकती हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जरूरत से ज्यादा लौंग का सेवन आपकी सेहत पर पॉजिटिव की जगह नेगेटिव असर भी डाल सकता है। गर्मियों में एक दिन में दो लौंग से ज्यादा कंज्यूम न करें। सुबह-सुबह दो लौंग खाएं और महीने भर में खुद-ब-खुद पॉजिटिव असर देखें।
मिलेंगे फायदे ही फायदे
लौंग में पाए जाने वाले तत्व आपकी गट हेल्थ को सुधारने में कारगर साबित हो सकते हैं। अगर आप अपने इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना चाहते हैं और बार-बार बीमार पड़ने से बचना चाहते हैं, तो हर रोज दो लौंग चबाना शुरू कर दीजिए। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लौंग को ओरल हेल्थ के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। हड्डियों को मजबूत बनाने के लिए और जोड़ों के दर्द की समस्या से राहत पाने के लिए भी लौंग का सेवन किया जा सकता है।
गौर करने वाली बात
अगर आपने सही मात्रा में और सही तरीके से लौंग का सेवन नहीं किया, तो आपकी सेहत को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। गर्मियों में ज्यादा लौंग खाने की वजह से आपको पेट में या फिर सीने में जलन महसूस हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्यादा मात्रा में लौंग कंज्यूम करने से आपको दस्त भी लग सकते हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे