छत्तीसगढ़दुर्ग

महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभापति व प्रभारी के साथ नए चेन माउंटेन का शुभारंभ कर शहर सफाई के लिए किया रवाना

दुर्ग / 27 नगर पालिक निगम सीमा क्षेत्र अंतर्गत आज महापौर श्रीमती अलका बाघमार द्वारा सभापति श्याम शर्मा,अग्निशमन विद्युत संधारण एवं यांत्रिकी प्रभारी ज्ञानेश्वर ताम्रकार एवं एमआईसी सदस्य,पार्षद और अधिकारी/कर्मचारियो के बीच नए चेन माउंटेन का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया इसके बाद नए चेन माउंटेन को महापौर ने हरी झंडी दिखाकर शहर के सफाई व्यवस्था के लिए किया रवाना,नए चेन माउंटेन की लागत 30.50 लाख बताई गई है।

नगर निगम ने एक और नए चेन माउंटेन मशीन की खरीदी कर बारिश पूर्व बड़े नालों की सफाई शुरू, चेन माउंटेन से होगी सफाई।उन्होंने बताया कि 30 किलोमीटर लंबाई तक नाले की सफाई होगी। यहां से निकलने वाला सैकड़ो टन कचरा निकलकर साफ करेंगी।

उस अवसर पर एमआईसी सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे, श्रीमती लीना दिनेश देवांगन, चंद्रशेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,श्रीमती शशी साहू,लीलाधर पाल,श्रीमती हर्षिका संभव जैन,साजन जोसेफ,गुलशन साहू,युराज कुंजाम,मनोज सोनी,सरिता चन्द्राकर,सरस निर्मलकर,अजीत वैध,खिलावन मटियारा, श्रीमती मनीषा सोनी,प्रकाश गीते सहित कर्मशाला अधीक्षक शोएब अहमद, सूरज सारथी मौजूद रहें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button