छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई

बीएसपी के स्टील जोन में सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन…

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के स्टील जोन में कार्यरत ठेका श्रमिकों हेतु 20 से 22 मार्च 2025 तक आयोजित सुरक्षा प्रतियोगिता का समापन समारोह कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने की। इस प्रतियोगिता में एसएमएस-2 व 3, एमआरडी, आरईडी, आरएमडी, आरसीएल, टी एंड डी विभागों के ठेका श्रमिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागियों हेतु लघु नाटिका, टूल बाक्स टॉक, सुरक्षा के दो टूक, सुरक्षा प्रश्नोतरी, प्रश्नोतरी सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-2) सुशांत घोषाल, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) राहुल श्रीवास्तव, महाप्रबंधक प्रभारी (एसईडी) संजय अग्रवाल, महाप्रबंधक प्रभारी (आरएमडी) रंजन भारती एवं महाप्रबंधक (टी एंड डी) मनोज कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) राकेश कुमार ने सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की शपथ दिलाते हुए सुरक्षा को अपने दैनिक कार्यों का अभिन्न हिस्सा बनाने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने सुरक्षा को प्रत्येक कर्मचारी की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने और कार्यस्थल पर सतर्कता बनाए रखने और सुरक्षा उपकरणों का पालन करने का निर्देश दिया। कार्यस्थल पर हमेशा सतर्क रहे, ताकि संभावित खतरों को पहचान कर, दुर्घटनाओं को रोका जा सके।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (आयरन) तापस दासगुप्ता ने ठेका श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष जोर देते हुए कहा कि सुरक्षा संबंधित जागरूकता कार्यशाला में अपनी अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करें और सुरक्षा प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ बनाने में सहयोग प्रदान करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-3) प्रमोद कुमार ने कहा कि सुरक्षा को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें और किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करें, तभी आगे बढ़ें। निर्धारित एसओपी/एसएमपी और सभी सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करें।

कार्यक्रम के आरम्भ में सभी अतिथियों का पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन में एसएमएस-3 की विभागीय सुरक्षा अधिकारी श्रीमती पुष्पा एम्ब्रोस ने प्रतियोगिता से संबंधित गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण दिया। सुरक्षा कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी रहे लगभग 200 ठेका श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक प्रभारी (प्रचालन) त्रिभुवन बैठा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button