छत्तीसगढ़भिलाई

महामाया लौह अयस्क खदान से सम्बद्ध गांव इमलीपारा में आयोजित 7 दिवसीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन….

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत महामाया लौह अयस्क खदान से सम्बद्ध गांव इमलीपारा में 20 से 26 मार्च, 2025 तक आयोजित 7 दिवसीय ग्रामीण क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का समापन महाप्रबंधक (सीएसआर) शिवराजन के मुख्य आतिथ्य में 26 मार्च 2025 को सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (राजहरा माइंस) अरुण कुमार, उप महाप्रबंधक (आईओसी-राजहरा) मनीष जायसवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) सुशील कामड़े तथा संयंत्र के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण सहित प्रतिभागी खिलाड़ी व ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समापन समारोह के अवसर पर ग्रामवासियों ने पारम्परिक लोकनृत्यों की प्रस्तुित दी। ग्रामीण महिलाओं ने रस्साकषी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखायी।

मुख्य अतिथि शिवराजन ने क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामाया लौह अयस्क खदान क्षेत्र के निवासी ग्रामीणों से परस्पर जुड़ाव और खेलकूद गतिविधियों में शामिल होने हेतु आग्रह किया। साथ ही प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उसे अवसर प्रदान करने की आवष्यकता है।

7 दिन तक चलने वाले इस क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट तथा रस्साकषी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में महामाया लौह अयस्क खदान से सम्बद्ध गांव कुमुड़कट्टा, इमलीपारा, महामाया, नालकसा, आड़ेझर, कोटागांव, कोपेडेरा के प्रतिभावान खिलाड़ियों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने क्रीडा कौशल का भरपूर प्रदर्शन किया। खदान क्षेत्र के बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के सीएसआर विभाग द्वारा इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

खेलों का हमारे जीवन में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान हैं। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाते हैं, बल्कि मानसिक, सामाजिक और भावनात्मक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा सामूहिक खेलों से नेतृत्व कौशल का विकास होता हैं। खेल से महत्वपूर्ण जीवन कौशल जैसे समय का प्रबंधन, लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और टीमवर्क जैसे गुणों का भी विकास होता है।

भिलाई इस्पात संयंत्र, क्षेत्र के खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे लाने और उन्हें अवसर प्रदान करने हेतु समय-समय पर विभिन्न खेल कार्यक्रमों का आयोजन करता है और साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर खेलने हेतु भी हरसंभव सहायता उपलब्ध कराता है। संयंत्र के खदानों से संबंधित क्षेत्रों में नारायणपुर में सेल खेल मेला का आयोजन, अंतागढ़ में फुटबाल प्रतियोगिता जैसे खेल गतिविधियों का आयोजन भी संयंत्र अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियों के तहत करता है।

साथ ही ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन स्कूली बच्चों हेतु प्रतिवर्ष किया जाता है जिसके माध्यम से विभिन्न खेलों का उत्तम प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इस प्रकार संयंत्र के क्षेत्र के निवासियों को आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु भी भिलाई इस्पात संयंत्र सदा से प्रतिबद्ध रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button