छत्तीसगढ़दुर्ग

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ‘‘ *ऑपरेंशन – सुरक्षा’’ अभियान के तहत लगातार 10 दिनों सें जिले के अलग अलग स्थानो पर वाहन चेकिंग जारी…

दुर्ग – जितेन्द्र शुक्ला, पुलिस अधीक्षक, दुर्ग के द्वारा यातायात पुलिस को दिये गये सख्त निर्देश पर एवं सुश्री ऋचा मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) के मार्ग दर्शन तथा श्री सतांनद विध्यराज, उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) के नेतृत्व में बिना हेलमेट की वजह सें होने वाली मौत, मालवाहक में सवारी ले जाते वाहनों को रोकने,नो एंट्री में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों, शराब के नशे में वाहन चालाने वाले मौत को रोकने हेतु “ऑपरेशन – सुरक्षा” अभियान के तहत वाहन चालको के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही हैँ।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा इस अभियान के तहत लगातार जिले के अलग अलग प्रमुख स्थानो पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैँ जिसके तहत विगत 10 दिनों 1235 वाहन चालकों के ऊपर कार्यवाही किया गया, जिसमें बिना हेलमेट 1081, मॉलवाहक में सवारी ले जाते 41, नो एंट्री में प्रवेश करने वाले 22 और शराब का सेवन कर वाहन चालाने वाले 91 वाहन चालकों का वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया गया जिसमें न्यायालय द्वारा प्रत्येक वाहन चालको पर 10,000 रुपये अर्थदंड से दंडित किया जा रहा है साथ ही ऐसे वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबन हेतु परिवहन विभाग को भेजा गया।

अपीलः- यातायात पुलिस दुर्ग जिले के आम नागरिकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय सदैव यातायात नियमों का पालन करे एवं किसी भी प्रकार के नशा करके वाहन न चलाये, बिना हेलमेट दो पहिया वाहन ना चलाये, मॉल वाहक वाहन में यात्रा ना करें स्वयं तथा दूसरो को सुरक्षित आवागमन करने दें।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

https://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button