
भिलाई – हाल ही में 20 मार्च 2025 को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) – भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) का पदभार ग्रहण करने के उपरांत, प्रवीन निगम ने सौजन्य भेंट के तहत क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 (आरपीएफसी-1), रायपुर, अभिषेक कुमार से मुलाकात की।
25 मार्च 2025 को कि गयी इस भेंट के दौरान भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आ रही विभिन्न चुनौतियों पर वरिष्ठ अधिकारी द्वय के मध्य विस्तृत चर्चा हुई। यह संवाद अत्यंत सार्थक रहा।
अभिषेक कुमार ने भिलाई इस्पात संयंत्र के वित्त एवं लेखा विभाग द्वारा निगम के मार्गदर्शन में उठाए जा रहे सक्रिय प्रयासों की सराहना की। श्री निगम द्वारा दिए गए आमंत्रण को स्वीकार करते हुए (आरपीएफसी-1) अभिषेक कुमार ने निकट भविष्य में भिलाई इस्पात संयंत्र का दौरा करने हेतु सहमति व्यक्त की, जिससे बीएसपी एवं ईपीएफओ अधिकारियों के मध्य समन्वय और अधिक सुदृढ़ हो।
यह उल्लेखनीय है कि भिलाई इस्पात संयंत्र में नियुक्ति से पूर्व प्रवीण निगम स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कॉर्पोरेट कार्यालय, नई दिल्ली में कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) पद पर कार्यरत थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे